राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले किया खुलासा, 5 लोग गिरफ्तार - अजमेर पुलिस खबर

अजमेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की वारदात की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों की तस्दीक करने पर पता चला कि ये सारे ही आदतन अपराधी है.

डकैती से पहले खुलासा, disclosure before robbery

By

Published : Nov 13, 2019, 8:08 PM IST

अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां अजमेर के कुछ इलाकों में डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम का गठन कर उन पर निगरानी रखी. पुलिस के मुताबिक अपराधी कोटडा इलाके में ही किसी मकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे.

अजमेर में पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले किया खुलासा

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, कुछ पांच लोग बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं. जिस पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाकर उन पर निगरानी रखी गई. सूचना की तस्दीक करने पर पता चला कि यह सारे ही आदतन अपराधी हैं.

पढ़ें: जयपुरः एंबुलेंस हड़ताल से जुड़े मामले में एक बार फिर कोर्ट में होगी सुनवाई

वहीं सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस ने इन पांचों को वहां से डिटेन किया. सघन तलाशी अभियान में तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से धारदार हथियार और कटर मिले. आपको बता दें कि सभी पर पहले से नकबजनी की वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों में विनोद उर्फ टेनी, विक्रम शंकर, अशोक और कमल किशोर सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. सभी पकड़े गए आरोपियों पर नकबजनी, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी, चैन स्नैचिंग, लूट, मारपीट, चोरी और बलात्कार जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. जहां पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details