राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में सुनार के साथ 5.85 किलो चांदी की धोखाधड़ी, मामला दर्ज - theft in ajmer

अजमेर में एक सुनार ने 5.85 किलो चांदी की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ajmer news,  rajasthan news
अजमेर में सुनार के साथ 5.85 किलो चांदी की धोखाधड़ी

By

Published : Jun 16, 2021, 1:12 AM IST

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाने में सुनार ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. थाना प्रभारी डॉ. रवीश कुमार सांवरिया ने बताया कि गणपति नगर निवासी सुमेर सोनी ने बताया कि उसने कैलाश चंद सोनी लांबिया को सोने- चांदी के जेवर दिए थे. जिसमें 5855 ग्राम चांदी शामिल थी. इन जेवरों को कैलाश सोनी को कुछ दिनों बाद वापस सुमेर सोनी को लौटाने थे. लेकिन कैलाश चंद सोनी ने इन जेवरों को अपने किसी अन्य ग्राहक को बेच दिए और ना ही पैसे रिटर्न किए.

पढ़ें: बाड़मेर: टैंकर में रखा 26 किलो डोडा पोस्त जब्त, फरार चालक की तलाश जारी

परिवादी सुमेर ने आरोपी कैलाश चंद सोनी लांबिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है. सुमेर ने बताया कि उसने काफी बार कैलाश चंद्र से जेवरों लौटाने के लिए संपर्क किया लेकिन उसने जेवर नहीं लौटाए. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर में चांदी की धोखाधड़ी

बंद गोदाम में लाखों की चोरी

अजमेर में एक बंद गोदाम में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. आदर्श नगर थाना क्षेत्र की दादा भाई कॉलोनी निवासी धर्मेश जैन ने अपने गोदाम में हुई चोरी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. एएसआई विजय कुमार ने बताया कि परिवादी धर्मेश जैन का गोदाम बड़लिया में है. जहां वह सरकारी कार्यालयों की रद्दी खरीदने और बेचने का काम करता है. लॉकडाउन के दौरान गोदाम बंद था लेकिन जब धर्मेश जैन ने 14 जून को अपना गोदाम खोला तो 5 से 7 लाख के नट बोल्ट और प्लेट गायब थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details