राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, 250 खिलाड़ी लेंगे भाग - पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड

अजमेर में अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में 18 संस्थानों के 250 से अधिक महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 5 लाख की राशि से सम्मानित भी किया जाएगा.

टेबल टेनिस प्रतियोगिता, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ, Ajmer news, Table Tennis Competition

By

Published : Nov 24, 2019, 7:22 PM IST

अजमेर.जिले मेंभारतीय टेबल टेनिस महासंघ और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के तत्वावधान में 49वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक होगा.

अजमेर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने टेबल टेनिस खेल कर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. वहीं सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्होंने शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों के जिले में आने से अजमेर का मान बढ़ा है. इस प्रतियोगिता में 18 संस्थानों के 250 से अधिक महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे. जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें. जयपुरः कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, रेस्टोरेंट का मैनेजर गिरफ्तार

जिनमें मुख्यत पदमश्री अर्जुन पुरस्कार विजेता शरत कमल, अर्जुन पुरस्कार विजेता हरमीत देसाई, कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता अमलराज, अजमेर के मानव ठक्कर तनिष्क, गोल्ड मनिका बत्रा के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना अनुभव शेयर करेंगे. वहीं प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 5 लाख की राशि से सम्मानित भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details