अजमेर.जिले मेंभारतीय टेबल टेनिस महासंघ और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के तत्वावधान में 49वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक होगा.
नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने टेबल टेनिस खेल कर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. वहीं सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्होंने शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों के जिले में आने से अजमेर का मान बढ़ा है. इस प्रतियोगिता में 18 संस्थानों के 250 से अधिक महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे. जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक अपने नाम किए हैं.