राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: 49वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन - टेबल टेनिस चैंपियनशिप न्यूज

49 वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक मूलचंद चौहान इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18 संस्थानों के प्रमुख ढाई सौ टेबल टेनिस महिला पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. जहां प्रतियोगिता 9 स्पर्धाओं में आयोजित की जाएगी. जिनमें 15 सौ से अधिक मैच खेले भी जाएंगे.

Table Tennis Championship News, अजमेर न्यूज

By

Published : Nov 23, 2019, 9:00 PM IST

अजमेर. 49 वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक मूलचंद चौहान इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जहां भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के वार्षिक कैलेंडर के तहत पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशनल बोर्ड के तत्वाधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

49 वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18 संस्थानों के प्रमुख ढाई सौ टेबल टेनिस महिला पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. जहां प्रतियोगिता 9 स्पर्धाओं में आयोजित की जाएगी. जिनमें 15 सौ से अधिक मैच खेले भी जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पद्म श्री खिलाड़ी शरत कमल, इंडोनेशिया ओपन विजेता हरमीत देसाई, अर्जुन अवॉर्डी अमलराज, वर्ल्ड टॉप रैंकिंग खिलाड़ी मानवता व टेबल टेनिस गोल्डन गर्ल मनिका बत्रा सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे.

पढ़ें- अजमेरः जीजीसीए की एनसीसी नेवल कैडेट्स ने फहराया महाविद्यालय का परचम

प्रतियोगिता को लेकर पैट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशनल बोर्ड ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जहां प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को 5 लाख की इनामी राशि भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details