राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित, BJP के 48 प्रत्याशियों ने ली शपथ - अजमेर निकाय चुनाव में बीजेपी जीती

अजमेर नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है. जहां भाजपा ने 48 वार्डों में जीत हासिल की है. जीत के बाद सभी प्रत्याशियों को शपथ दिलवाई गई. जिसके बाद तीन बसों के जरिए उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

अजमेर निकाय चुनाव में बीजेपी जीती, BJP wins Ajmer civic election
अजमेर निकाय चुनाव में बीजेपी जीती

By

Published : Jan 31, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 6:59 PM IST

अजमेर. नगर निगम चुनाव 2021 का नतीजा घोषित हो चुका है. जहां भाजपा ने 80 में से 48 वार्डों में जीत हासिल की है. भाजपा के सभी विजेता प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां सभी प्रत्याशियों को शपथ दिलवाई गई. अब सभी प्रत्याशियों को तीन बसों के जरिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा है.

अजमेर निकाय चुनाव में बीजेपी जीती

7 फरवरी तक भाजपा के सभी प्रत्याशी बाड़ेबंदी में रहेंगे. इन सभी प्रत्याशियों के साथ भाजपा के अजमेर चुनाव प्रभारी अरुण चतुर्वेदी सहित अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल भी मौजूद रहे. भाजपा की चुनाव प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने जिले की जनता के साथ-साथ भाजपा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि चुनाव जीतने के साथ ही जनता ने उन्हें एक जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे निभाना हर कार्यकर्ता का धर्म है.

पढ़ें-प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन

भाजपा के सभी कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को पूरी सेवा भाव से पूरा करेंगे. नगर निकाय चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिला है, जहां भारतीय जनता पार्टी के 48 उम्मीदवार जीते हैं, जिन्हें जिला मुख्यालय पर शपथ दिलाई जा रही है. जिसके बाद उनकी बाड़ेबंदी की जाएगी. जहां मेयर चुनाव के बाद उन्हें लाया जाए.

Last Updated : Jan 31, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details