अजमेर. नगर निगम चुनाव 2021 का नतीजा घोषित हो चुका है. जहां भाजपा ने 80 में से 48 वार्डों में जीत हासिल की है. भाजपा के सभी विजेता प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां सभी प्रत्याशियों को शपथ दिलवाई गई. अब सभी प्रत्याशियों को तीन बसों के जरिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा है.
7 फरवरी तक भाजपा के सभी प्रत्याशी बाड़ेबंदी में रहेंगे. इन सभी प्रत्याशियों के साथ भाजपा के अजमेर चुनाव प्रभारी अरुण चतुर्वेदी सहित अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल भी मौजूद रहे. भाजपा की चुनाव प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने जिले की जनता के साथ-साथ भाजपा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि चुनाव जीतने के साथ ही जनता ने उन्हें एक जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे निभाना हर कार्यकर्ता का धर्म है.