राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः प्रोडक्ट दिलाने के नाम पर 45 हजार की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस - प्रोडक्ट दिलाने के नाम पर 45 हजार की धोखाधड़ी

अजमेर में एक महिला के साथ 45 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां महिला ने क्रिश्चियन गंज थाने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

प्रोडक्ट दिलाने के नाम पर 45 हजार की धोखाधड़ी, 45 thousand fraud in getting product
प्रोडक्ट दिलाने के नाम पर 45 हजार की धोखाधड़ी

By

Published : Feb 15, 2021, 7:03 PM IST

अजमेर.ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहागल में सामने आया है. जहां पीड़िता सुमन ने क्रिश्चियन गंज थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनके पास एक कॉल आया था, जिसमें उनसे कहा गया कि वे एक अकाउंट में 10 हजार ट्रांसफर कर दें, जिसके बदले में उन्हें कोई प्रोडक्ट दिया जाएगा.

पढ़ें-श्रीगंगानगर में 99.22 रुपए पर पहुंचा पेट्रोल, डीजल का दाम भी बढ़कर हुआ 90.76 रुपए

वहीं पीड़िता से इस तरह उनसे 4 बार 10 हजार अकाउंट में ट्रांसफर करवाए गए, लेकिन उनके पास कोई प्रोडक्ट नहीं आया, अगले दिन उनसे 5100 रुपए की मांग और की गई जिसके बाद उन्हें प्रोडक्ट देने की बात कही गई. उन्होंने पेटीएम के जरिए यह सारी राशि अकाउंट में ट्रांसफर करवा दी, लेकिन उनके पास कोई प्रोडक्ट नहीं पहुंचा.

जिसके बाद पीड़िता के साथ करीब 45 हजार रुपये की धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद उन्होंने क्रिश्चियन गंज थाने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

प्रोडक्ट दिलाने के नाम पर 45 हजार की धोखाधड़ी

पढ़ें-राजस्थान महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा...यहां देखें सूची

लगातार कर रही पुलिस अपील

जिला पुलिस की ओर से लगातार धोखाधड़ी में साइबरक्राइम जैसी घटनाओं को लेकर अपील की जा रही है, उसके बावजूद लगातार धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं शातिर ठग गिरोह नए नए पैतरे आजमा कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं. जिला पुलिस की ओर से सभी से अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति को अपनी पर्सनल खाते की जानकारी ना दें ना ही किसी से ओटीपी शेयर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details