राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: BJP का 40वां स्थापना दिवस, पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने घर पर फहराया पार्टी का झंडा

भारतीय जनता पार्टी का सोमवार को 40वां स्थापना दिवस अजमेर में भी मनाया गया. हालांकि लॉकडाउन के चलते सभी पदाधिकारियों ने अपने घरों की छतों पर ही भाजपा का झंडा फहराया और महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, भाजपा 40 वां स्थापना दिवस
पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने घर पर फहराया भाजपा का झंडा

By

Published : Apr 6, 2020, 4:48 PM IST

अजमेर. भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर अजमेर उत्तर विधानसभा से विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अपने घर पर पार्टी का झंडा फहराया. साथ ही महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने घर पर फहराया भाजपा का झंडा

इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास की जानकारी देते हुए इस पार्टी के गौरव और वैभव को बरकरार रखने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र का वैभव अमर रहे इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. इसमें देश के करोड़ों लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.

महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते वासूदेव देवनानी

देवनानी ने कहा कि इस पार्टी ने शून्य से शुरू कर विभिन्न राज्यों में देश में अपनी सरकार बनाई है. जिसके माध्यम से सभी को राहत पहुंचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. इस दौरान मंत्री ने पार्टी को नमन करते हुए महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

यह भी पढ़ें-कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

कोरोना वायरस के चलते घर में मनाया स्थापना दिवस

जिस तरह से देश में कोरोना वायरस की महामारी लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते सभी को अपने घर में रहने की हिदायत दी गई है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने घरों की छतों पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details