अजमेर. भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर अजमेर उत्तर विधानसभा से विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अपने घर पर पार्टी का झंडा फहराया. साथ ही महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास की जानकारी देते हुए इस पार्टी के गौरव और वैभव को बरकरार रखने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र का वैभव अमर रहे इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. इसमें देश के करोड़ों लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.
देवनानी ने कहा कि इस पार्टी ने शून्य से शुरू कर विभिन्न राज्यों में देश में अपनी सरकार बनाई है. जिसके माध्यम से सभी को राहत पहुंचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. इस दौरान मंत्री ने पार्टी को नमन करते हुए महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.