अजमेर. शहर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी सुरक्षा नाम पूरे कर लिए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया की 28 जनवरी को जिले के अजमेर, किशनगढ़, विजयनगर, केकड़ी और सरवाड़ में निकाय चुनाव होने हैं. इन चुनावों में सुरक्षा और कोविड गाइडलाइंस की पालना हेतु 4500 पुलिस कर्मियों का बंदोबस्त किया गया है.
जिसमे से 1500 पुलिसकर्मी बाहर से आएंगे, बाकी अजमेर से ही लगाए गए हैं. चुनाव के दौरान सभी बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइंस की पालना के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया पूरी करवाई जा सके. जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को पुलिस व्यवस्था का पूर्ण रूप से ध्यान रखना है, किसी भी तरह की चुक के साथ-साथ फर्जी मतदान ना हो उसका भी ध्यान रखना आवश्यक रूप से होगा.