राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : मनी एक्सचेंज करने के नाम पर 4.5 लाख की ठगी, होटल का मैनेजर बनकर दिया झांसा - क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में रविवार को मनी एक्सचेंज के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें ठग ने महिला व्यवसाई से मनी एक्सचेंज के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ajmer latest hindi news, अजमेर में ठगी का मामला
मनी एक्सचेंज करवाने के नाम पर ठगे 4 लाख 50 हजार रुपए

By

Published : Dec 13, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 8:49 PM IST

अजमेर.जिले में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. शातिर ठग लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम देकर लोगों की मेहनत की कमाई को पार कर दे रहे हैं. ऐसी ही एक वारदात क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में भी घटित हुई. जिसमें महिला व्यवसाई को मनी एक्सचेंज के नाम पर 4 लाख 50 हजार का चूना लगा दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

क्रिश्चयिनगंज थाने के एएसआई बलबीर खान ने बताया कि जयपुर रोड पर मनी एक्सचेंजर का काम करने वाली रितिका मूलचंदानी ने उन्हें रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि शास्त्री नगर स्थित होटल का मैनेजर बन कर अभिषेक नामक युवक उनके ऑफिस आया. इसके बाद उसने बताया कि उनके होटल में कुछ गेस्ट हैं जिन्हें डॉलर की आवश्यकता है. वो उन्हें डॉलर उपलब्ध करवा दें और अपना कमीशन प्राप्त कर लें. इस पर रितिका ने अपने भाई राकेश को अभिषेक के कहे अनुसार 6 हजार डॉलर लेकर होटल भेज दिया. वहां उसे अभिषेक मिला और होटल के कमरा नंबर 410 में ले गया जहां पर उसे बैठा कर उनसे 4 लाख 50 हजार रुपए 6 हजार डॉलर के बदले ले लिए.

मनी एक्सचेंज करवाने के नाम पर ठगे 4 लाख 50 हजार रुपए

पढ़ें-अजमेर : बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ाए 2.65 लाख...नौकर पर जताया शक

अभिषेक ने उन्हें इसके एवज में इंडियन करेंसी और दस्तावेज लाने की बात कह कर इंतजार करने को कहा. काफी समय बाद जब अभिषेक नहीं लौटा तो राकेश ने होटल के काउंटर पर जाकर इस संबंध में पूछताछ की. इसपर होटल स्टाफ ने अभिषेक के मैनेजर नहीं होने और उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. यह सुनकर राकेश के पैरों तले जमीन खिसक गई.

एएसआई बलबीर खान ने कहा कि होटल के सीसीटीवी फुटेज में शातिर ठग का चेहरा रिकॉर्ड हुआ है. उसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. बता दें कि ठगी की शिकार होने वाली रितिका मूलचंदानी के पति मनीष मूलचंदानी की जयपुर रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और लाखों रुपए भी लूट लिए थे.

अजमेर में हुई चोरी

अजमेर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. चोर रोज नई वारदात अंजाम देकर पुलिस गश्त को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं. एक बार फिर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए सूने पड़े मकान से 50 हजार की नकदी सोने के जेवरात और महंगे कपड़े और सिलेंडर भी चुरा लिया.

पंचशील नगर बी ब्लॉक में रहने वाले दीपचंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वो निजी मोबाइल कंपनी में एसएम के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार सहित जयपुर गए थे जहां चिकित्सकीय परामर्श लेकर जब वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे मिले. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर का सामान पूरा अस्त-व्यस्त कर दिया. जब उन्होंने घर का हाल देखा तो क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

महिला के घर में हुई चोरी

पढ़ें-अजमेर में गैस एजेंसी के गोदाम में लगी भीषण आग

चोरों ने अलमारी में रखे 50 हजार सोने के टॉप्स, ब्रांडेड कपड़े, गैस सिलेंडर और अन्य सामान भी चुरा लिया. इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही चोरों की तलाश का माल बरामदगी का आश्वासन भी दिया गया है. गौरतलब है कि शहर में पिछले लंबे समय से चोरी की वारदातें जारी हैं. पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम ही सिद्ध हो रही है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details