अजमेर.जिले में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. शातिर ठग लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम देकर लोगों की मेहनत की कमाई को पार कर दे रहे हैं. ऐसी ही एक वारदात क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में भी घटित हुई. जिसमें महिला व्यवसाई को मनी एक्सचेंज के नाम पर 4 लाख 50 हजार का चूना लगा दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
क्रिश्चयिनगंज थाने के एएसआई बलबीर खान ने बताया कि जयपुर रोड पर मनी एक्सचेंजर का काम करने वाली रितिका मूलचंदानी ने उन्हें रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि शास्त्री नगर स्थित होटल का मैनेजर बन कर अभिषेक नामक युवक उनके ऑफिस आया. इसके बाद उसने बताया कि उनके होटल में कुछ गेस्ट हैं जिन्हें डॉलर की आवश्यकता है. वो उन्हें डॉलर उपलब्ध करवा दें और अपना कमीशन प्राप्त कर लें. इस पर रितिका ने अपने भाई राकेश को अभिषेक के कहे अनुसार 6 हजार डॉलर लेकर होटल भेज दिया. वहां उसे अभिषेक मिला और होटल के कमरा नंबर 410 में ले गया जहां पर उसे बैठा कर उनसे 4 लाख 50 हजार रुपए 6 हजार डॉलर के बदले ले लिए.
पढ़ें-अजमेर : बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ाए 2.65 लाख...नौकर पर जताया शक
अभिषेक ने उन्हें इसके एवज में इंडियन करेंसी और दस्तावेज लाने की बात कह कर इंतजार करने को कहा. काफी समय बाद जब अभिषेक नहीं लौटा तो राकेश ने होटल के काउंटर पर जाकर इस संबंध में पूछताछ की. इसपर होटल स्टाफ ने अभिषेक के मैनेजर नहीं होने और उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. यह सुनकर राकेश के पैरों तले जमीन खिसक गई.
एएसआई बलबीर खान ने कहा कि होटल के सीसीटीवी फुटेज में शातिर ठग का चेहरा रिकॉर्ड हुआ है. उसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. बता दें कि ठगी की शिकार होने वाली रितिका मूलचंदानी के पति मनीष मूलचंदानी की जयपुर रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और लाखों रुपए भी लूट लिए थे.