अजमेर.कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में अजमेर जिले ने शानदार सफलता हासिल की है. जिले में 4.69 लाख व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत विभिन्न चरणों में 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इस साल 16 जनवरी से आरम्भ हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 4 लाख 69 हजार 954 को प्रथम और एक लाख 23 हजार 293 को द्वितीय, कुल 5 लाख 93 हजार 247 डोज लगाई जा चुकी है.
इस तरह चला अभियान
जनवरी माह में स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना टीका दिया जा रहा था. इस दौरान 15 हजार 563 कर्मियों को प्रथम डोज दी गई. फरवरी माह में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन आरम्भ किया. इस माह में 18 हजार 895 प्रथम डोज और 11 हजार 604 द्वितीय डोज कुल 30 हजार 499 डोज लगाई गई. मार्च माह में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया.
इस माह में एक लाख 90 हजार 632 प्रथम डोज और 21 हजार 175 द्वितीय डोज, कुल 2 लाख 11 हजार 807 डोज दी गई. अप्रैल माह में 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों के लिए टीकाकरण आरम्भ किया गया. इस माह में 2 लाख 30 हजार 540 प्रथम डोज और 80 हजार 784 द्वितीय डोज, कुल 3 लाख 11 हजार 324 डोज दी गई. मई माह में 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण आरम्भ किया गया. इसमें अब तक 14 हजार 324 को प्रथम डोज तथा 9 हजार 730 को द्वितीय डोज कुल 24 हजार 54 डोज दिए गए.
54 स्थानों पर 65 काउण्टर पर वैक्सीनेशन
जिले में 54 स्थानों पर 65 काउण्टर स्थापित कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लिए 44 स्थानों पर 53 काउण्टर स्थापित है. इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए 10 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.