अजमेर.ब्यावर शहर से ऑपरेशन मिलाप द्वितीय के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशन में मानव तस्करी विरोधी इकाई व चाइल्डलाइन की ओर से संयुक्त कार्रवाई कर तीन दुकानों पर कार्रवाई की गई.
इनमें चौहान रेस्टोरेंट, तंदूरी चाय, एम मोटर गैराज से 4 बच्चों को बालश्रम (Child Labour) से मुक्त करवाया गया. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि बाल श्रमिक रखने वाले प्रतिष्ठानों पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. सभी प्रतिष्ठान मालिकों को जेजे एक्ट की पालना में बाल श्रमिक नहीं रखने के लिए कहा गया है.