अजमेर.नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव काफी रोचक मोड़ पर पहुंच गया है. चुनाव में 4 प्रत्याशी मैदान में है. खास बात यह है कि कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के अलावा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बागी निर्दलीय 2 पार्षद भी मैदान में आ गए हैं.
अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव काफी रोचक मोड़ पर पहुंच गया है... अजमेर नगर निगम में मेयर के चुनाव से ज्यादा डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. भाजपा ने डिप्टी मेयर पद के लिए प्रत्याशी नीरज जैन को बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने बनवारी लाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. इधर, कांग्रेस के बागी के रूप में पार्षद का चुनाव जीत कर आए नरेश सारवान और भाजपा से बागी पार्षद रणजीत सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है.
पढ़ें:90 में से 50 बोर्ड पर कांग्रेस का कब्जा, 37 पर सिमटी भाजपा...नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
भाजपा में पार्षदों को बाड़ाबंदी में रखा गया है. सूत्रों की माने तो पार्षद नीरज जैन ऊंचे रसूख से डिप्टी मेयर का टिकट लेकर आए हैं. इसको लेकर भाजपा के पार्षद खेमे में असंतोष है. इधर, कांग्रेस संभावनाओं पर आश्रित है. कांग्रेस के 18 और कांग्रेस के बागी निर्दलीय 10 है. यह और बात है कि मेयर चुनाव में कांग्रेस के बागी निर्दलीय पार्षदों का समर्थन नहीं मिल पाया. वहीं, कांग्रेस को भाजपा पार्षदों में असंतोष से उम्मीद नजर आ रही है. दोपहर 2 से 5 बजे तक डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान होगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा मेयर पद के चुनाव की तरह क्या एकजुटता दिखा पाएगी. बता दें कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को 18, भाजपा 48 निर्दलीय 13 और 1 आरएलपी पार्षद है.