अजमेर. जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार शाम तक 39 नए मरीज सामने आए. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 1016 पहुंच गया है. शहर में कई क्षेत्र कोरोना हॉटस्पॉट बन गए हैं.
अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिस गति से सेंपलिंग की गति बढ़ा रहा है. उस हिसाब से जेएलएन मेडिकल कॉलेज में जांच की रिपोर्ट आने की गति कम है. सूत्रों के मुताबिक 2 हजार जांचे मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब में लंबित चल रही है. जांच बढ़ने से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
कोरोना के 39 नए मरीज मिले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर में ज्यादातर मरीज एसिप्टोमेटिक मिल रहे है. जिन्हें घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है. जिन लोगों के घर पर आइसोलेट होने की सुविधा नहीं है, उन्हें कोविड-19 एंटर रखा जा रहा है.
डॉ. सोनी ने बताया कि जांच बढ़ाने के पीछे मकसद यही है कि, कोरोना पॉजिटिव मरीज जल्दी से आईडेंटिफाई हो जाए और उनका उपचार किया जा सके ताकि मृत्यु दर में भी कमी आए वही संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें-जयपुर: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर सीएम सहित 112 के खिलाफ परिवाद पेश
इसी के साथ उन्होंने बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्र पहाड़गंज में कलक्टर, एसपी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया था. पहाड़गंज में 66 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है. यह सभी आस पड़ोस में हुई शादियों में सम्मलित हुए थे. इस प्रकार ब्यावर एवं पुष्कर में भी मिले संक्रमित मरीज शादियों में शामिल होने से कोरोना के शिकार हुए है.
उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने से लोग घबराए नहीं बल्कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करें. साथ ही मास्क को अपना जरूरी अंग बना लें. मास्क से संक्रमण का रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है.