राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अबूझ पहेली! अजमेर में नहीं थम रहा कौओं की रहस्यमयी मौत का सिलसिला

अजमेर में पिछले चार दिनों से कौओं के मौत का सिलसिला जारी है. वन उप संरक्षक का कहना है कि कौओं की मौत किसी जहरीली चीज को खाने से हो रही है. इसी के साथ बारादरी पर आटे की गोलियां बेचने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.

अजमेर की खबर,  ajmer news,  अजमेर में कौओं की मौत,  The mysterious death of crows in Ajmer
अजमेर में अब तक नहीं हो पाय कौओं की मौत का सिलसिला

By

Published : Dec 3, 2019, 1:54 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:18 AM IST

अजमेर.सांभर में हजारों पक्षियों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अजमेर में आनासागर झील के किनारे बारादरी पर कौओं की मौत का सिलसिला शुक्रवार से जारी है. बता दें कि अभी तक 39 कौए काल का ग्रास बन चुके हैं. लेकिन अभी तक कौओं की मौत का कारण सामने नहीं आया है.

अजमेर में अब तक नहीं हो पाय कौओं की मौत का सिलसिला

बता दें कि आनासागर बारादरी पर विशाल पेड़ों पर असंख्य कौओं का वास है. वहीं, हैरान करने का मामला तब आया जब शुक्रवार को 19 कौए मृत पाए गए. शनिवार को 11 कौए, रविवार को 3 और सोमवार को 6 कौए मृत पाए. यानी कुल 39 कौओं की रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी है और यह सिलसिला थम नहीं रहा है. कौओं की रहस्यमय मौत वन विभाग के लिए पहेली बन चुकी है. शुक्रवार से ही कमेटी बनाकर विभाग ने बारादरी पर दिन-रात कौओं पर निगरानी करने के लिए टीम भी बनाई.

पढ़ेंः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हैदराबाद और टोंक की घटना पर व्यक्त की अपनी संवेदना, कहा- ऐसे अपराधियों को सरेआम फांसी दे देनी चाहिए

वहीं, मृत कुछ कौओं का पोस्टमार्टम भी करवाया गया, लेकिन इतनी संख्या में कौओं की मौत का राज नहीं खुल पाया. वन उप संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि मृत पाए गए कौओं के मुंह से झाग निकल रहा है. जिससे लग रहा है कि किसी प्रकार की जहरीली वस्तु खाने से उनकी मौत हो रही है. उन्होंने बताया कि बारादरी पर आटे की गोलियां बेचने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कौओं की मौत का खुलासा हो पाएगा. बता दें कि कौओं की मौत पर वन विभाग कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुचा है. वहीं, वन विभाग के निगरानी के तमाम दावों के बावजूद चार दिन से कौओं की मौत का सिलसिला जारी है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details