राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सेंट्रल जेल में लगाए गए 300 गुलाब के पौधे - गुलाब के पौधे

अजमेर सेंट्रल जेल में 300 गुलाब के पौधे लगाए गए हैं. 'क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर' के तहत जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से 300 गुलाब के पौधों को केंद्रीय कारागृह में बने पार्क में लगाया गया है.

ajmer central jail,  rose in ajmer central jail
अजमेर सेंट्रल जेल में लगाए गए 300 गुलाब के पौधे

By

Published : Jan 13, 2021, 4:13 PM IST

अजमेर.अजमेर सेंट्रल जेल में 300 गुलाब के पौधे लगाए गए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि फूलों की महक से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 'क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर' के तहत 300 गुलाब के पौधों को केंद्रीय कारागृह में बने पार्क में लगाया गया है, जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से इन पौधों को लगाया गया है.

अजमेर सेंट्रल जेल में गुलाब के पौधे

पढे़ं:अजमेर: जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारियों के प्रदर्शन को AAP का समर्थन

जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि जवाहर फाउंडेशन की तरफ से केंद्रीय कारागृह परिसर में विकसित गुलाब बाग में 300 गुलाब के पौधे लगाए गए हैं. फूल मानव जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं और उससे मन को शांति प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन में फूल का अहम महत्व है, जिसका नाम सुनते ही हमारे अंतर्मन में कोमलता एवं उसकी महक सुगंध का आभास होता है.

जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है. पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना चाहिए. इसके लिए संस्थाओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए.

जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारियों का प्रदर्शन

अजमेर के जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारी पिछले कई दिनों से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि खाली पड़े सहायक कर्मचारियों के पदों पर जल्द भरा जाए. सहायक कर्मचारियों की कमी होने के कारण जो बचे हुए कर्मचारी हैं, उन पर चार-चार वार्डों का भार आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details