राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सड़क दुर्घटना में 3 साल के बच्चे की मौत

अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने सामने से आ रही दूसरी कार को टक्कर मार दी. घटना में 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By

Published : Mar 13, 2020, 4:04 AM IST

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
सड़क दुर्घटना में हुई 3 साल के बच्चे की मौत

अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में नशे की हालत में कार चालक ने सामने से आ रही दूसरी कार को टक्कर मार दी, जिसमें तीन साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाह कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

सड़क दुर्घटना में हुई 3 साल के बच्चे की मौत

मामले में आदर्श नगर के पंचवटी कॉलोनी निवासी भैरूलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए जा रहा था. उसी दौरान तेज गति से एक कार विपरीत दिशा में आकर उनकी कार को टक्कर मार दी.

पढ़ें:अजमेर: पहला पेपर अच्छा होने से परीक्षार्थियों के खिले चेहरे, सभी पेपर अच्छे जाने की उम्मीद

वहीं दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें उनका 3 साल का बेटा वेदांश गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसको तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, दुर्घटना करने वाली वाली कार किसी चिकित्सक की है.

कार में नशे के इंजेक्शन व शराब की बोतलें भी पढ़ी हुई थी और दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. वहीं आदर्श नगर थाने का ऐड कॉस्टेबल राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, दुर्घटना के संबंध में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों कारों को जप्त कर जांच की जा रही है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details