अजमेर. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में किराने के सामान की आपूर्ति के लिए जिला रसद विभाग ने 3 होलसेल दुकानदारों को अधिकृत किया है. उपभोक्ता फोन पर बुकिंग कर रसद सामग्री मंगवा सकते हैं. वहीं जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा के अनुसार कर्फ्यू क्षेत्र में 3 दुकानों को फोन पर बुकिंग और निकटवर्ती उपभोक्ताओं को डोर टू डोर सप्लाई की अनुमति जारी की गई है.
यह भी पढ़ें-चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू
उन्होंने बताया कि रामचरण श्री कल्याण केसरगंज -9414002321 ,9166454676 , वहीं पृथ्वी मसाले और विपुल मसाले केसरगंज-9829077661 को सप्लाई क्षेत्र केसरगंज, पड़ाव, रावण की बगीची, उसरी गेट, डिग्गी चौक, मूंदड़ी मोहल्ला और नजदीकी क्षेत्र से संपूर्ण क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में सप्लाई के लिए अधिकृत किया गया है.