अजमेंर. देशभर में लॉकडाउन के बीच गरीब और असहाय लोगों को मिलने वाली राशन सामग्री के दौरान पुलिस से बदसलूकी करने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कोटड़ा नगर पत्रकार कॉलोनी इलाके में बनी झुग्गी झोपड़ियों पर सर्च अभियान चलाकर तलाशी ली गई. यहां सभी के पास पर्याप्त मात्रा में राशन सामग्री होने के बावजूद भी लोगों से राशन लेने को लेकर लूटपाट की जा रही थी.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आपात स्थिति में गरीब और असहाय लोगों को भामाशाह की ओर से राशन सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है. ऐसे में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के समीप बनी झुग्गी झोपड़ियों पर भी भामाशाह की ओर से निरंतर राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है, लेकिन लोगों के पास राशन सामग्री पर्याप्त मात्रा में होने के बावजूद उनसे लूटपाट करने, मारपीट करने की शिकायत लगातार आ रही थी. जिसके बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने कोटडा नगर पत्रकार कॉलोनी पर पहुंची यहां सभी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों की झोपड़ियों में राशन सामग्री देखी गई.