अजमेर.शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाते हुए अजमेर पुलिस ने यूपी दिल्ली की शातिर चोरों को पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी की गई नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए इस गैंग के सदस्य अलग-अलग शहरों में घूमकर वहां सूने मकानों की रेकी किया करते थे और मौका देखकर वारदात को अंजाम देकर वापस दिल्ली और यूपी भाग जाते थे.
इसी तरह की वारदात को इन्होंने अजमेर की क्रिश्चिनगंज थाना क्षेत्र में अंजाम दिया. क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी रवीश कुमार सांवरिया ने बताया कि 15 फरवरी को चोरों की इस गैंग ने पंचशील नगर निवासी त्रिलोक चंद्र के सूने पड़े मकान को निशाना बनाकर मकान से सोने चांदी के जेवर सहित 23 हजार को नकदी को भी चुरा लिया था. पीड़ित ने इस संबंध में क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.