राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के माल बरामद - Ajmer News

अजमेर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाते हुए अजमेर पुलिस ने यूपी-दिल्ली की शातिर चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की गई नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. अजमेर:

अजमेर न्यूज  अजमेर में चोरी  दिल्ली यूपी से आए चोर  अंतरराज्यीय चोर गिरोह  चोरी की वारदात  Theft incident  Interstate thief gang  Thieves from Delhi UP  Theft in ajmer  Ajmer News
अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Mar 17, 2021, 10:19 PM IST

अजमेर.शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाते हुए अजमेर पुलिस ने यूपी दिल्ली की शातिर चोरों को पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी की गई नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए इस गैंग के सदस्य अलग-अलग शहरों में घूमकर वहां सूने मकानों की रेकी किया करते थे और मौका देखकर वारदात को अंजाम देकर वापस दिल्ली और यूपी भाग जाते थे.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

इसी तरह की वारदात को इन्होंने अजमेर की क्रिश्चिनगंज थाना क्षेत्र में अंजाम दिया. क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी रवीश कुमार सांवरिया ने बताया कि 15 फरवरी को चोरों की इस गैंग ने पंचशील नगर निवासी त्रिलोक चंद्र के सूने पड़े मकान को निशाना बनाकर मकान से सोने चांदी के जेवर सहित 23 हजार को नकदी को भी चुरा लिया था. पीड़ित ने इस संबंध में क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.

यह भी पढ़ें:'राहुल गांधी' के प्यार में लट्टू हुई युवती, खाई देख खुदकुशी का बदला इरादा

पुलिस ने तहकीकात करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद शरीफ, दिल्ली निवासी योगेश कुमार गुप्ता और विजय को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 जोड़ी कान के झाले, तीन कान की बालियां, चांदी के सिक्के, दो चांदी के कड़े, चेन बिछी और अंगूठियां सहित कई अन्य आभूषण बरामद की. पुलिस ने इसी कड़ी में अग्रिम कार्रवाई करते हुए दिल्ली जाकर आरोपियों के घर से 23 हजार भी बरामद किए हैं.

थानाधिकारी सामरिया ने बताया कि यह लोग वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी के माल को अपने घर में छुपा दिया करते थे. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details