अजमेर.विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिम का नौकर कमरे की खिड़की तोड़कर साढ़े 3 लाख रूपए लेकर फरार हो गया. नौकर मूल रूप से आसाम का रहने वाला है. वहीं दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके नौकर की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं सैयद सलमान चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह पिछले दिनों दुबई में किसी कांफ्रेंस में भाग लेने गए हुए थे. जब वे वापस लौटे तो उनके कमरे की खिड़की टूटी हुई मिली. साथ ही अलमारी में रखे साढ़े 3 लाख नगदी भी गुम मिली.
खिड़की तोड़कर नौकर ने की साढ़े 3 लाख की चोरी आपको बता दें कि, चोरी की इस घटना के बाद नौकर भी फरार मिला. उन्होंने बताया कि, लगभग 3 माह पहले उन्होंने आसाम निवासी मोइनुल वसीम को नौकरी पर रखा था. जिले नसीर नाम के व्यक्ति के कहने पर उन्होंने नौकरी पर रखा था.
पढ़ें: जोधपुरः बाइक चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि, नौकर मोइनुल वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. साथ ही वसीम को नौकरी पर रखवाने वाले व्यक्ति से भी उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही चिश्ती ने बताया कि, उन्होंने 3 महीने पहले ही नौकर रखा था. जिस समय उससे उसकी आईडी लेकर रख ली थी. लेकिन वो आईडी उन्होंने थाने में रजिस्टर्ड नहीं करवाई थी.