अजमेर.स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर में 3.22 करोड़ रुपए की लागत से साउंड एंड लाइट शो 3- डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो से किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) में आयोजित किया जाएगा. मई 2021 से शहरवासी और पयर्टक अजमेर के इतिहास-कला और संस्कृति से रू-ब-रू हो सकेंगे.
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 3.22 करोड़ रुपए की लागत से 3- डी प्रोजेक्शन मैपिंग के नवंबर 2020 में कार्यादेश जारी किए थे. मैसर्स सीएस डायरेक्ट नई दिल्ली फर्म की तकनीकी टीम ने पिछले दिनों अजमेर पहुंचकर लोकेशन का जायजा ले लिया था. केईएम में अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिस स्थान पर प्रोजेक्टशन किया जाना है वहां पर मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा रहा है. केईएम के ब्लॉक दो के प्रथम तल पर प्रोजेक्शन हेतु प्रोजेक्टर इंस्टॉल किया जाएगा. बिजली कनेक्शन के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. इसके साथ ही बिजली इत्यादि जाने पर इन्वटर आदि भी लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए केईएम पर रूम बनाया जा चुका है.
3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो: मई से पर्यटक हो सकेंगे अजमेर के इतिहास-कला-संस्कृति से रूबरू - 3.22 करोड़ रूपए की लागत से साउंड एंड लाइट शो
अजमेर शहर में 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो का आगाज अब जल्द ही किया जाएगा. इस शो कार्यक्रम से लोग मई माह में रू-ब-रू होंगे और अजमेर के इतिहास और कला संस्कृति से आने वाले पर्यटक इसका हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में केईएम में देख सकते है शो को. इसके लिए तैयारियां शूरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:Antilia Bomb Scare Case: स्कोर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राजस्थान कनेक्शन आया सामने
इस तरह दिखाया जाएगा शो..
अत्याधुनिक तकनीक वाले इस 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो आयोजित किए जाएंगे. यह उस तकनीक पर आधारित है जो एक इमारत या संरचना को सतह के रूप में बदल देती है, जबकि यह पूरी तरह से सिर्फ प्रकाश होता है. निर्धारित संरचना पर शो की थीम के साथ चमकदार छवियों के बीच सबंधित इमारत, व्यक्ति या स्थलों को प्रकाश के माध्यम से आकर्षक तरीके से दर्शाया जाता है और ऑडियो के माध्यम से उसका पूरा विवरण सुनाई देता है.
यह भी पढ़े:किसान आंदोलन के 100 दिन, केएमपी एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी करेंगे किसान
शो अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में होगा..
मैसर्स सीएस डायरेक्ट नई दिल्ली की ओर से नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी नई दिल्ली के म्यूजियम एंड प्राइम मिनिस्टर नाम से इसी प्रकार के शो आयोजित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही अजमेर में शुरू होने वाले 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो में अजमेर का इतिहास, वर्तमान और भविष्य की परिकल्पनाओं का चित्रण किया जाएगा. यह शो हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में होगा. यह शो प्रतिदिन शाम को सात बजे पश्चात दो शो में दिखाया जाना प्रस्तावित है.