अजमेर.लॉकडाउन में देश के अलग-अलग हिस्सो में फंसे मजदूरों को वापस लाया जा रहा है. इसी तरह से अजमेर में फंसे मजदूरों के घर वापसी के लिए राजस्थान सरकार की ओर से अपील की गई. जिसके बाद श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
बुधवार को बिहार के लिए 2 ट्रेनों से कुल 2800 श्रमिकों को रवाना किया गया. स्क्रीनिंग के बाद ही श्रमिकों को ट्रेन में बैठाया गाय. साथ ही सफर के दौरान भोजन के पैकेट भी उपलब्ध करवाए गए.
सभी श्रमिकों को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारियों ने खुशी से रवाना किया. अधिकारियों ने ताली बजाकर श्रमिकों के सकुशल घर पहुंचने की कामना की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी श्रमिकों को ट्रेन में बैठाया गया. सभी को पानी की बोतल और सैनिटाइजर भी दिए गए.