राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: 2 ट्रेनों से घर भेजे गए 2800 श्रमिक, प्रशासन ने तालियां बजाकर की रवानगी - श्रमिकों की घर वापसी

कोरोना महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन की वजह से कई मजदूर बाहर फंसे हुए हैं. केंद्र और राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को अजमेर से 2 ट्रेनों में 2800 श्रमिकों को घर भेजा गया.

अजमेर की खबर, lockdown 3.0
तालियां बजाकर श्रमिकों को रवाना करते अधिकारी

By

Published : May 13, 2020, 9:47 PM IST

अजमेर.लॉकडाउन में देश के अलग-अलग हिस्सो में फंसे मजदूरों को वापस लाया जा रहा है. इसी तरह से अजमेर में फंसे मजदूरों के घर वापसी के लिए राजस्थान सरकार की ओर से अपील की गई. जिसके बाद श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

बुधवार को बिहार के लिए 2 ट्रेनों से कुल 2800 श्रमिकों को रवाना किया गया. स्क्रीनिंग के बाद ही श्रमिकों को ट्रेन में बैठाया गाय. साथ ही सफर के दौरान भोजन के पैकेट भी उपलब्ध करवाए गए.

अजमेर: 2 ट्रेनों से घर भेजे गए 2800 श्रमिक

सभी श्रमिकों को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारियों ने खुशी से रवाना किया. अधिकारियों ने ताली बजाकर श्रमिकों के सकुशल घर पहुंचने की कामना की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी श्रमिकों को ट्रेन में बैठाया गया. सभी को पानी की बोतल और सैनिटाइजर भी दिए गए.

जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जिले से 2 ट्रेन रवाना की गई. जो बिहार के पूर्णिया और किशनगंज के लिए रवाना की गई. इसके अलावा अन्य यात्रियों के लिए भी समय-समय पर ट्रेन और बस की व्यवस्था की जा रही है. जिससे सभी अपने घर पहुंच सके.

पढ़ें:SPECIAL: इंसानियत को जिंदा रखते हुए नर्स बनी 3 दिन के नवजात के लिए 'यशोदा मां'

यात्रा के दौरान श्रमिकों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, कोविड-19 प्रभारी गजेंद्र सिंह राठौड़, अतुल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details