अजमेर. अजमेर संभाग के लोगों के लिए खुशखबरी है कि अजमेर में ग्राम कायड़ में 27 एकड़ भूमि नए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित की गई है. नया मेडिकल कॉलेज राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश में पहला नया मेडिकल कॉलेज होगा, जिसकी क्षमता ढाई सौ विद्यार्थियों की होगी. वर्तमान मेडिकल कॉलेज परिसर में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाने सहित कई अन्य चिकित्सा इकाइयां खोल के उपयोग में होगा.
नए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए 27 हेक्टेयर भूमि आवंटित अजमेर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सन 1965 में 100 एमबीबीएस क्षमता के साथ प्रारंभ हुआ था. विद्यार्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए मौजूदा मेडिकल कॉलेज भवन की क्षमता काफी कम है. राज्य सरकार के प्रयासों से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की दिशा में यह बड़ा कदम है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह ने मेडिकल कॉलेज के सेमिनार रूम में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नई भूमि पर देश में पहली बार ढाई सौ विद्यार्थियों की क्षमताओं वाला मेडिकल कॉलेज तैयार हो सकेगा.
इस कॉलेज भवन में एक साथ एक हजार से अधिक क्षमता का छात्रावास होगा, जिसमें 500 से भी अधिक क्षमता का छात्रावास छात्राओं के लिए होगा. साथ ही 500 से अधिक क्षमता की स्टाफ कॉलोनी विकसित की जाएगी. ग्राम कार्ड में स्थित इस भूमि पर प्रशासनिक भवन लाइब्रेरी कम परीक्षा हॉल भवन, शैक्षणिक भवन, ऑडिटोरियम, स्विमिंग पूल, शॉपिंग कंपलेक्स, विभिन्न खेल मैदान आदि का निर्माण प्रस्तावित है. इसके अलावा 300 क्षमता वाले 4 लेक्चरर हॉल भी बनाए जाएंगे. भवन में आठ प्रयोगशाला में, तीन संग्रहालय, 8 रीडिंग रूम आदि का निर्माण भी प्रस्तावित है. उपलब्ध स्थान में कैफिटेरिया, चाइल्ड केयर रूम, मेडिकल एजुकेशन यूनिट, स्टूडेंट काउंसिल रूम सहित अनेक चिर प्रतिशत सुविधाओं के निर्माण के लिए काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी मामला: जांच के लिए जयपुर से भरतपुर भेजे गए विभाग के निदेशक...कई चौंकाने वाले खुलासे
उन्होंने बताया कि लगभग सभी निर्माण बहुमंजिला एवं संपूर्ण वातानुकूलित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि शेष स्थानों को हरियाली युक्त कर वातावरण की शुद्धता में योगदान दिया जा सके. पूर्व वसुंधरा सरकार में अजमेर में मेडिसिटी की घोषणा हुई थी, उसके सवाल पर प्राचार्य ने कहा कि मेडिसिटी योजना प्रस्तावित है और उसके लिए भूमि भी चिन्हित की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन वर्तमान और भविष्य की जरूरत को देखते हुए किया गया है. उन्होंने बताया कि मौजूदा जेएलएन मेडिकल कॉलेज भवन और परिसर के लिए मेरे स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.