अजमेर.अजमेर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में प्रतिदिन 20 से अधिक कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. इनमें आम ही नहीं खास लोग भी कोरोना संक्रमण का शिकार बन रहे है. ज्यादातर लोग अपने नजदीकी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की वजह से इसकी चपेट में आ रहे हैं. अजमेर में पूर्व मंत्री अनिता भदेल के बाद अब नगर निगम के पूर्व मेयर और उनके एक परिजन सहित 26 कोरोना संक्रमित हुए हैं.
बता दें कि, कोरोना की जद में अब खास लोग भी आ रहे हैं. पूर्व मंत्री अनिता भदेल और उनके पीए के बाद अब नगर निगम के पूर्व मेयर कमल बाकोलिया और उनके एक परिजन पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जेएलएन अस्पताल के एक रेजीडेंट डॉक्टर सहित 26 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं.
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. संजीव महेश्वरी ने बताया कि, नए संक्रमित मरीजों में राहत की बात यह है कि, कोई गंभीर नहीं है. उन्होंने बताया कि, ज्यादात्तर मरीज अपने किसी नजदीकी व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. साथ ही बताया कि, नए मरीजों में जेएलएन अस्पताल का एक रेजीडेंट चिकित्सक भी है.