राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में ताला चटका रहे चोर, सूने मकान से दिनदहाड़े नगदी और जेवर सहित 25 लाख की चोरी - अजमेर पुलिस

अजमेर के बीके कौल नगर में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित के अनुसार चोरों ने डेढ़ लाख रुपए की नगदी सहित 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले कर फरार हो गए. वहीं सूचना मिलने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है.

Ajmer news, Ajmer theft case, jewelry stolen
ने मकान में दिनदहाड़े नगदी और जेवर सहित 25 लाख रुपए की चोरी

By

Published : Jul 17, 2020, 12:48 PM IST

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र बीके कौल नगर में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने सूने मकान पर धावा बोलते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने नगदी सहित 25 लाख रुपए के जेवर चोरी कर फरार हो गया. वहीं सूचना मिलने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है.

ने मकान में दिनदहाड़े नगदी और जेवर सहित 25 लाख रुपए की चोरी

पुलिस के अनुसार नया बाजार में कारोबारी ब्रिजा शंकर के सूने मकान पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर पूरे घटनाक्रम को अंजाम देते हुए चोरी की है. वहीं पड़ोसियों की सूचना पर मकान मालिक और उसके रिश्तेदार मौके पर पहुंचे, तो मकान का ताला टूटा मिला और भीतर तीनों अलमारियां खुली मिली.

पीड़ित के अनुसार लगभग तीनों अलमारियों से चोरों ने सामान निकालक भाग गया है. जिसमें डेढ़ लाख रुपए की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि मकान मालिक के परिवार में 10 जून को लड़की की शादी थी. जिसके चलते गहने और कैश पूरा घर में ही रखा था, जिस पर चोरों ने हाथ साफ करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल का Tweet: 'वसुंधरा बचा रही है गहलोत की अल्पमत वाली सरकार'

इन वारदातों से साफ तौर पर यह नजर आ रहा है कि पुलिस सुस्त है और चोर मस्त है. चोर खुलेआम चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. नाकाबंदी होने के बावजूद भी दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल पैदा करती है. बताया जा रहा है कि शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details