राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पल्स पोलियो अभियान शुरू, 4.50 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य - अजमेर न्यूज

अजमेर की पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में पल्स पोलियो अभियान के 24वें संस्करण का जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आगाज किया. जिले में अभियान के तहत 5 वर्ष तक के साढ़े चार लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने 2130 बूथ बनाए हैं.

Polio Campaign in Ajmer, अजमेर न्यूज
पल्स पोलियो अभियान के 24वें संस्करण का हुआ शुभारंभ

By

Published : Jan 19, 2020, 4:45 PM IST

अजमेर. पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में पल्स पोलियो अभियान के 24वें संस्करण का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की. जिले में 0 से 5 वर्ष के साढ़े चार लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

पल्स पोलियो अभियान के 24वें संस्करण का हुआ शुभारंभ

इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने 2130 बूथ बनाए हैं. सभी से अपील की गई कि वह बूथ पर पहुंच कर बच्चों को दवा पिलाए और सुरक्षा चक्र को बनाए रखें. वहीं किसी कारणवश कोई बच्चा रुकता है तो उसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगे.

पढ़ें- चिकित्सा मंत्री ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 1.08 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

जिला स्वास्थ्य अधिकारी केके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत पोलियो मुक्त है. लेकिन फिर भी देश के आसपास के इलाकों में अभी भी पोलियो के संभावित मामले मिल रहे हैं, जिनसे बचने के लिए पोलियो का अभियान देशभर में चलाया जा रहा है.

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आम जनता से अपील की कि वह बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर उन्हें स्वस्थ रखें. जिससे कि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी को न उठाना पड़े. जहां पल्स पोलिया अभियान में ज्यादा से ज्यादा परिवारों ने भाग लिया और अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details