अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स में जियारत के लिए शुक्रवार देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 211 पाक जायरीन और एक दूतावास अधिकारी का जत्था ट्रेन से अजमेर पहुंचा. जहां उन्हें पुलिस ने 11 बसों के जरिए सुरक्षा के साथ सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंचाया, यह जत्था 7 मार्च तक अजमेर में ही रहेगा.
विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स अपने पूरे परवान पर है. वहीं, उर्स में शिरकत करने के लिए देश के कोने-कोने से जायरीन अजमेर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान से भी 211 जायरीन और एक दूतावास अधिकारी का दल गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी लगाने अजमेर पहुंचा है.
शुक्रवार रात करीब ढाई बजे चेतक एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पाकिस्तानी जायरीन अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां से उन्हें बस से पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल स्कूल ले जाया गया. अजमेर पहुंचने पर पाकिस्तानी जायरीनों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली.