राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की जयंती पर 21 सफाई कर्मियों को मिली नौकरी की सौगात - सफाईकर्मियों को मिली नौकरी

अजमेर नगर निगम ने साल 2018 में सफाई कर्मियों के लिए भर्ती निकाली थी. जिसके बाद लंबे समय से अटकी भर्तियों के लिए शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 21 सफाई कर्मियों को नगम निगम आयुक्त ने नियुक्ति पत्र वितरित किए. जिसके बाद सफाई कर्मियों में खुशी की लहर है.

rajasthan news, ajmer news
महात्मा गांधी की जयंती पर 21 सफाई कर्मियों को मिली नौकरी

By

Published : Oct 2, 2020, 8:40 PM IST

अजमेर.शहर में महात्मा गांधी की जयंती 21 सफाई कर्मियों के लिए खुशियां लेकर आई है. साल 2018 से अटकी भर्ती प्रक्रिया के तहत 21 सफाई कर्मियों को शुक्रवार को नगम निगम आयुक्त ने नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं.

बता दें कि इन 21 सफाई कर्मियों की नियुक्ति तीन संतान होने की वजह से अटक गई थी. बाद में कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर इन 21 सफाई कर्मियों को नौकरी की सौगात मिली है.

महात्मा गांधी की जयंती पर 21 सफाई कर्मियों को मिली नौकरी

अजमेर नगर निगम ने साल 2018 में सफाई कर्मियों की भर्ती आयोजित की थी. इस दौरान 21 सफाई कर्मियों को तीन संतान होने पर अपात्र घोषित किया था. उसके बाद सफाई कर्मियों ने अदालत की शरण ली थी, कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी सफाई कर्मियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही थी.

जिसके बाद अजमेर नगर निगम सफाई कर्मी एसोसिएशन ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए. बावजूद इसके नियुक्ति का मामला लंबे समय तक अटका रहा. शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती का अवसर इन 21 सफाई कर्मियों और उनके परिवार के लिए खुशी का दिन बन गया है.

पढ़ें-अजमेर: किसान विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

नगर निगम के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव और उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सभी 21 सफाई कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. लंबे अरसे से अटकी नियुक्ति से परेशान 21 सफाई कर्मियों को नगर निगम ने गांधी जयंती पर नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर सौगात दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details