अजमेर.जिले के कड़क्का चौक क्षेत्र स्थित नहर मोहल्ले में एक पुराना पेड़ धराशाई हो गया. जिसकी वजह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी शिवदत्त ने बताया कि गोपाल जी के मंदिर के समीप स्थित इस पेड़ के गिरने से पास के एक मकान का बाथरूम और छत क्षतिग्रस्त हो गई.
उन्होंने बताया कि ये पेड़ गिरने के बाद सामने स्थित शिव जी के मंदिर पर टिक गया है. उन्होंने पहले भी इस मामले में कई बार प्रशासन को शिकायत दी थी कि यह पेड़ बरसों पुराना है और किसी भी वक्त जमींदोज हो सकता है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने इस संबंध में संपर्क पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. जहां से उन्हें यही जवाब मिला कि प्रशासन के पास इस पेड़ को कटवा कर हटाने के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए प्रशासन इसमें कुछ नहीं कर सकता.
बरहाल यह पेड़ गिर चुका है लेकिन गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे जानमाल की हानि नहीं हुई है. वरना पेड़ के धराशाई होने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.