राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: शादी समारोह में 2 अज्ञात चोरों ने 710 ग्राम सोने से भरे बैग को बनाया निशाना, बैग लेकर फरार - unknown thieves blew a bag

अजमेर के गंज थाना इलाके में बुधवार को एक शादी समारोह में दो अज्ञात चोर घुस आए. जिन्होंने एक महिला के आभूषण से भरे बैग को निशाना बनाते हुए बैग लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बैग में लगभग 710 ग्राम के सोने के आभूषण रखे थे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Ajmer news, अजमेर की खबर
अज्ञात चोरों में 710 ग्राम सोने से भरे बैग को बनाया निशाना

By

Published : Jan 16, 2020, 9:08 PM IST

अजमेर.जिले के गंज थाना इलाका स्थित मेरवाड़ा स्टेट में शादी समारोह स्थल पर बुधवार रात को एक शादी समारोह में कुछ अज्ञात बदमाश दाखिल हो गए और वर-वधू पक्ष के रिश्तेदार का बैग चोरी कर फरार हो गए. गंज थाना पुलिस ने पीड़ित परिवारों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर समारोह स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है.

अज्ञात चोरों में 710 ग्राम सोने से भरे बैग को बनाया निशाना

बताया जा रहा है कि गणपति नगर निवासी सुनील सोनी की पत्नी सुनीता सोनी की पोती का बुधवार रात मेरवाड़ा स्टेट में शादी समारोह आयोजित हो रहा था, जिसमें सुनीता जब खाना खाने में व्यस्त हो गई. तब उसका बैग दो अज्ञात लोग लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार बैग में 710 ग्राम सोने के आभूषण और कुछ नगदी भी रखी हुई थी.

पढ़ें- अजमेर: 102 ग्राम पंचायत में प्रथम चरण के चुनाव कल, मतदान दल हुआ रवाना

सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि समारोह स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना के समय के फुटेज को लेकर सर्च किया जा रहा है, जिसमें दो युवक संदिग्ध नजर आ रहे हैं. जिनके हाथ में सुनीता का पर्स भी दिखाई दे रहा है. वहीं आरोपियों के चेलों के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है.

गंज थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है, जहां प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि दोनों चोरी की नियत से समारोह स्थल में पहुंचे थे. अभय कमान सेंटर के कैमरा को भी खंगाला जा रहा है, जिनसे आखिरी लोकेशन दोनों आरोपियों की पता लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details