अजमेर. जिले के रामगंज क्षेत्र में एफसीआई के गोदाम के पास एक टैक्सी चालक से दो सवारियों ने धक्का मुक्की की और कार लेकर फरार हो गए. दोनों सवारी जेतना से अजमेर टैक्सी में साथ आए थे. फिलहाल पास के गांव में कार मिल गई है, लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए. टैक्सी चालक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
2 सवारी युवकों ने चालक से लूटी कार टैक्सी चालक कैलाश चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने जेठाना गांव से उन्हें अजमेर नागपाल पेट्रोल पंप पर छोड़ने के लिए टैक्सी किराए पर ली थी. दोनों आरोपियों को उसने नागपाल पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया. इस दौरान वह लघुशंका के लिए कार छोड़ कर गया था. वापस लौटा तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और कार की चाबी छीन ली.
पढ़ें-SHO विष्णुदत्त आत्महत्या मामले में जांच करने CBI टीम 29 जून को पहुंचेगी चूरू
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. जहां उसे संबंधित थाने जाने के लिए कहा गया. इस बीच उसने टैक्सी मालिक को भी फोन करके वारदात की सूचना दी. टैक्सी मालिक और उसके परिचित ने घटनास्थल के निकट गांव सोमलपुर में अपने स्तर पर पड़ताल की, जहां एक स्थान पर दोनों आरोपी शराब पीते हुए मिल गए और कार भी वहां खड़ी थी.आरोपी मौके से कार छोड़कर फरार हो गए.
पढ़ें-चूरू: SI सहित 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का मामला, तस्करों से खाकी का गठजोड़
पीड़ित टैक्सी चालक कैलाश चौधरी ने रामगंज थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपियों में एक सोमलपुर निवासी है. वहीं रामगंज थाना पुलिस ने टैक्सी चालक से मिली शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है .