राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 2 गर्भवती निकली कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 189 - अजमेर में कोरोना पॉजिटिव

अजमेर के आदर्श नगर सेटेलाइट अस्पताल में 2 गर्भवती कोरोना पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद इन महिलाओं को जेएलएन अस्पताल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों महिलाओं को 5 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Corona to pregnant women, अजमेर न्यूज
2 गर्भवती महिलाएं निकली कोरोना संक्रमित

By

Published : May 8, 2020, 1:49 PM IST

अजमेर. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को आदर्श नगर सेटेलाइट अस्पताल में 2 गर्भवतियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. आदर्श नगर सेटेलाइट अस्पताल के डॉक्टर अजय माथुर के अनुसार 5 तारीख को अस्पताल में दोनों गर्भवती को भर्ती किया गया था. जिसके बाद दोनों महिलाओं की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं.

2 गर्भवती निकली कोरोना संक्रमित

दोनों गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर रात दोनों महिलाओं को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भिजवा दिया गया है. सेटेलाइट अस्पताल में संक्रमित मामला आने के बाद सैनिटाइजर करवाया जा रहा है.

पढ़ें-अजमेर को RED ZONE से ORANGE ZONE में लाने की कवायद शुरू

रेड जोन में आने के बाद अजमेर में लगातार आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जहां अब तक कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 189 तक पहुंच चुका है. वहीं दोनों महिलाएं अजमेर जिले की हैं. एक महिला आदर्श नगर थाना क्षेत्र पर्वतपुरा की बताई जा रही है तो दूसरी महिला नसीराबाद क्षेत्र के जाटिया गांव की बताई जा रही है. जिन्हें सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती किया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों ही महिलाओं को जेएलएन अस्पताल में शिफ्ट किया गया हैं.

पढ़ें-पाली में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 49

जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है. जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक बताई जा रही है. जिनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी और किसी तरह का भी सुधार दोनों ही व्यक्तियों में नहीं देखा जा रहा था. एक खाजपुरा निवासी व्यक्ति की भी मौत हुई थी, जिसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details