अजमेर.जिले में कैदियों से सुविधा शुल्क वसूली प्रकरण मामले में एसीबी ने सेंट्रल जेल के मेस संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.इस पूरे प्रकरण में अनुसंधान में जुटी एसीबी स्पेशल चौकी ने अजमेर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी शैतान सिंह गुर्जर व उसके छोटे भाई रमेश गुर्जर को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल,शैतान सिंह अजमेर जेल में मेस संचालक का कार्य करता है,और उसका छोटा भाई रमेश,पिता के हत्या के मामले में 2015 से आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.
बता दें कि,शैतान सिंह बंधियों से सुविधा शुल्क वसूली प्रकरण में जेल में आने वाले आपत्तिजनक सामान की डिलीवरी लेता था. जिसे वह आटे के कट्टे, गेहूं व धान की बोरियों में छुपा कर जेल के भीतर सही आदमी तक पहुंचाता था.इसके अलावा बंधियों से वसूली जाने वाली रकम को खातों में पहुंचाने का काम भी शैतान सिंह ही करता था.फिलहाल एसीबी दोनों भाईयों से पूछताछ कर रही है.