राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में सुविधा शुल्क वसूली मामले में एसीबी ने मेस संचालक को किया गिरफ्तार

अजमेर जिले में कैदियों से सुविधा शुल्क वसूली मामले में एसीबी ने सेंट्रल जेल के मेस संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.इस पूरे प्रकरण में अनुसंधान में जुटी एसीबी स्पेशल चौकी ने अजमेर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी शैतान सिंह गुर्जर व उसके छोटे भाई रमेश गुर्जर को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है.

अजमेर में सुविधा शुल्क वसूली प्रकरण मामले में मेस संचालक गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2019, 8:42 AM IST

अजमेर.जिले में कैदियों से सुविधा शुल्क वसूली प्रकरण मामले में एसीबी ने सेंट्रल जेल के मेस संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.इस पूरे प्रकरण में अनुसंधान में जुटी एसीबी स्पेशल चौकी ने अजमेर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी शैतान सिंह गुर्जर व उसके छोटे भाई रमेश गुर्जर को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया है.

अजमेर में सुविधा शुल्क वसूली प्रकरण मामले में मेस संचालक गिरफ्तार

दरअसल,शैतान सिंह अजमेर जेल में मेस संचालक का कार्य करता है,और उसका छोटा भाई रमेश,पिता के हत्या के मामले में 2015 से आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.
बता दें कि,शैतान सिंह बंधियों से सुविधा शुल्क वसूली प्रकरण में जेल में आने वाले आपत्तिजनक सामान की डिलीवरी लेता था. जिसे वह आटे के कट्टे, गेहूं व धान की बोरियों में छुपा कर जेल के भीतर सही आदमी तक पहुंचाता था.इसके अलावा बंधियों से वसूली जाने वाली रकम को खातों में पहुंचाने का काम भी शैतान सिंह ही करता था.फिलहाल एसीबी दोनों भाईयों से पूछताछ कर रही है.


जेल प्रहारी भी हुआ निलंबित

इस पूरे मामले में विभाग ने एसीबी के अभिरक्षा में चल रहे प्रहारी अरुण चौहान, संजय सिंह ,प्रधान बाना ,व केसाराम जाट को निलंबित कर दिया है.जेल विभाग को मामले में दुराचरण रिपोर्ट मिली थी.जिसमें डीजी एनआर के रेड्डी ने दुराचार रिपोर्ट के आधार पर निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details