अजमेर. जिले में प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेल में सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार हाई सिक्योरिटी जेल में 2 मोबाइल, 2 बैटरी और दो चार्जर बरामद (mobile recovered from ajmer jail) किए गए हैं. बता दें कि ये घटना में एक ही हफ्ते में दूसरी बार सामने आई है. प्रशासन कारागार जेल में तलाशी कर रही है और दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है.
थैली में जमीन के नीचे दबा मिला मोबाइलःअजमेर में एक हफ्ते में ये दूसरी बार है कि फिर से प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल में मोबाइल मिला है. इतनी सुरक्षा के बावजूद हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल मिलना बड़ी सुरक्षा में चूक है. जेल प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी जेल के ब्लॉक नंबर 3 में एक मोबाइल, बैटरी,और चार्जर पानी की नाली के नीचे थैली में लिपटा हुआ जब्त किया था. वहीं दूसरा मोबाइल, बैटरी, और चार्जर जेल में ब्लॉक नंबर 4 में थैली में जमीन में गड़ा मिला.
जेल प्रशासन ने मोबाइल सिम, बैटरी, चार्जर सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिए हैं, साथ ही अज्ञात कैदी के नाम पर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है. बता दें कि इस कार्रवाई से पहले भी जेल प्रशासन ने जेल में से ही दो मोबाइल बरामद किए थे. जेल प्रशासन ने तब भी सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. सिविल लाइन थाना पुलिस दोनों ही प्रकरणों में जांच कर रही है. हाई सिक्योरिटी जेल में प्रदेश के सभी जिलों से से हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित करके यहा रखा जाता है.
पढ़ें-जोधपुर जेल में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, 2 स्मार्टफोन बरामद