अजमेर.अजमेर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 6 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. अजमेर में अब तक 368 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. जिनमें 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
अजमेर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से दो मरीजों की मौत हो चुकी है जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों में बीते 24 घटों में 2 की मौत हो चुकी है. इनमे से एक ब्यावर के लिखनी निवासी 57 साल का संक्रमित भी है. जिसके दोनों फेफड़े पहले से खराब थे. वहीं धोलाभाटा निवासी 58 साल के मरीज के लंबे समय से फेफड़ों में इंफेक्शन था.
पढ़ें:डकैत जगन गुर्जर अजमेर जेल में भूख हड़ताल पर, परिजनों ने की धौलपुर कारागार में Shift कराने की मांग
डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि जेएलएन अस्पताल में 7 कोरोना मरीज भर्ती है. इनमे एक कैदी भी शामिल है. संदिग्ध कोरोना मरीज वार्ड में 9 मरीज भर्ती है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार माइल्ड (कम लक्षण) कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका इलाज कर रही है.
लॉकडाउन के पहले दिन से ही अजमेर के जेएलएन अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था. सरकार की नई गाइडलाइन के बाद जेएलएन अस्पताल से माइल्ड (कम लक्षण) कोरोना मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भेज दिया गया. वहीं गंभीर कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
जहां उनका इलाज जारी है. जबकि दूसरे अस्पतालों में अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. अजमेर में कोरोना मरीजो की रिकवरी दर अन्य जिलों से काफी बेहतर है. करीब 82 फीसदी मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है.