राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर कलेक्टर सहित अधिकारियों के 18 दलों ने मनरेगा का किया निरीक्षण, मांगलियावास में किया श्रमदान - mahatma gandhi national rural employment guarantee act

अजमेर जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यों के निरीक्षण के लिए सघन आकस्मिक जांच अभियान की 18 टीमों को रवाना किया. कलेक्टर ने भी मनरेगा कार्यों की जांच के दौरान मांगलियावास में श्रमदान किया.

ajmer news  ajmer collector news  ajmer district collector vishwamohan sharma  inspection of MNREGA work  mahatma gandhi national rural employment guarantee act  work under MNREGA in ajmer
कलेक्टर ने मांगलियावास में किया श्रमदान

By

Published : Jun 19, 2020, 8:16 PM IST

अजमेर.जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पूरे जिले में प्रगतिरत मनरेगा के कार्यों का एक साथ आकस्मिक सघन निरीक्षण किया. इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में दलों का गठन किया गया. इन दलों को अल सुबह जिला परिषद से जिला कलेक्टर ने मौके के लिए रवाना किया. अधिकारियों को रैंडम बेस पर जांच के लिए ग्राम पंचायत एवं कार्य का विवरण सीलबन्द लिफाफों में दिया गया. इनके अनुसार संबंधित अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इन 18 टीमों के अलावा 130 टीमें पंचायत समिति स्तर की भी थी.

कलेक्टर ने मांगलियावास में किया श्रमदान

इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकरी मुरारी लाल वर्मा भी उपस्थित रहे. जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मांगलियावास में मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा एवं अधिशासी अभियंता कबीर अख्तर ने भी श्रमदान भी किया. कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मांगलियावास में नए तालाब की पाल के सुदृढ़ीकरण तथा दौलत खेड़ा की मोड़ी नाड़ी की खुदाई के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजेशन सहित कोरोना महामारी संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए.

यह भी पढ़ेंःकोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार

मेडिकल किट, छाया, पानी की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. कलेक्टर ने मांगलियावास में नए तालाब की पाल के सुदृढ़ीकरण के कार्य के निरीक्षण के दौरान श्रमदान किया. उन्होंने गेंती से खुदाई की. उनके साथ जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने फावड़े से मिट्टी हटाई तथा अधिशासी अभियन्ता कबीर अख्तर ने मिट्टी को तगारी में भरा. जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मनरेगा के सघन निरीक्षण कार्यक्रम में मिली रिपोर्टों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details