अजमेर.जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पूरे जिले में प्रगतिरत मनरेगा के कार्यों का एक साथ आकस्मिक सघन निरीक्षण किया. इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में दलों का गठन किया गया. इन दलों को अल सुबह जिला परिषद से जिला कलेक्टर ने मौके के लिए रवाना किया. अधिकारियों को रैंडम बेस पर जांच के लिए ग्राम पंचायत एवं कार्य का विवरण सीलबन्द लिफाफों में दिया गया. इनके अनुसार संबंधित अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इन 18 टीमों के अलावा 130 टीमें पंचायत समिति स्तर की भी थी.
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकरी मुरारी लाल वर्मा भी उपस्थित रहे. जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मांगलियावास में मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा एवं अधिशासी अभियंता कबीर अख्तर ने भी श्रमदान भी किया. कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मांगलियावास में नए तालाब की पाल के सुदृढ़ीकरण तथा दौलत खेड़ा की मोड़ी नाड़ी की खुदाई के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजेशन सहित कोरोना महामारी संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए.