अजमेर.रामगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले ब्यावर रोड पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक फल बेचने वाले युवक का हाथ और पैर कट गए. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया है.
आरपीएफ के उपनिरीक्षक राहुल जानू ने बताया कि सुंदर नगर निवासी युवक बिट्टू उर्फ रोहित केसरगंज एरिया में अपने घर जाने के लिए एचएमटी कॉलोनी के सामने से रेलवे लाइन पार कर रहा था. ऐसे में अचानक मालगाड़ी आ गई. उसके पास सामान होने के कारण वह संभवत: मालगाड़ी के आने का आभास नहीं कर सका और वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस दौरान उसका एक हाथ और एक पैर कट कर शरीर से अलग हो गया.