अजमेर. जिले के रामभवन लोहागल रोड स्थित एक समारोह स्थल के बाहर शुक्रवार रात को एक काले रंग की कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए तोरण मारने का इंतजार में डांस कर रहे बारातियों सहित घोड़े और बैंड वालों को टक्कर मार दी. हादसे के समय चालक नशे में बताया जा रहा है. घटना के तुरंत बाद घायलों को एक के बाद एक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. कुछ लोगों के सामान्य चोट लगी हैं, तो करीब 5 लोगों को गंभीर चोट आई हैं.
इसी बीच कार चालक मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. घटना करित करने वाली कार महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रजिस्टर्ड है, जिसमें दो शराब की बोतलें व ग्लास भी मिले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत तेजी के साथ एकदम से आई थी और संभवतः चालक नशे में होने के कारण अपना नियंत्रण खो बैठा. दुर्घटना में महिलाएं भी शामिल हैं, जो कार की चपेट में आई हैं.
पढ़ें-दिल दहलाने वाला अजीबोगरीब मामला आया सामने, एक तांत्रिक ने मासूम के साथ किया आत्मदाह