राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर केंद्रीय कारागार में पैरोल से लौटने के बाद कैदी के पास से मिली 15 ग्राम अफीम - कैदी के पास से मिली 15 ग्राम अफीम

अजमेर केंद्रीय कारागार में मंगलवार को पैरोल से लौटने के बाद एक कैदी के पास से 15 ग्राम अफीम बरामद की गई है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, सिविल लाइन थाना पुलिस मामले को कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया हैं.

Ajmer news, अजमेर की खबर
पैरोल से लौटने के बाद कैदी के पास से मिली 15 ग्राम अफीम

By

Published : Mar 10, 2020, 9:37 AM IST

अजमेर.जिले के केंद्रीय कारागार में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सजा काट रहे एक कैदी के पास से एक बार फिर 15 ग्राम अफीम बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पैरोल से लौटने के बाद जेल में नशे का सामान ले जाने का प्रयास किया है, जिस पर कारागार प्रशासन ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैं. इस मामले में कारागार प्रशासन ने सिविल लाइन थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पैरोल से लौटने के बाद कैदी के पास से मिली 15 ग्राम अफीम

बता दें कि पुलिस ने आरोपी कुचेरा निवासी सदस्यों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, सिविल लाइन थाना पुलिस ने इसकी जांच कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दी है, जहां एनडीपीएस एक्ट में सजा काट रहे आरोपी सदासुख पैरोल पर अपने घर कुचेरा गया था. इस दौरान पैरोल समाप्त होने पर जब जेल लौटा तो उसके पास से 15 ग्राम अफीम बरामद हुई.

पढ़ें- पुष्कर में इस बार भी नहीं खेली जाएगी कपड़ा फाड़ होली, मॉडिफाइड डीजे पर भी प्रतिबंध

वहीं, कोतवाली थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार आरोपी सदासुख पहले से ही अजमेर की केंद्रीय कारागार में एनडीपीएस एक्ट में सजा काट रहा है, उसके बाद एक बार फिर से एनडीपीएस एक्ट में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details