अजमेर.जिले के केंद्रीय कारागार में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सजा काट रहे एक कैदी के पास से एक बार फिर 15 ग्राम अफीम बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पैरोल से लौटने के बाद जेल में नशे का सामान ले जाने का प्रयास किया है, जिस पर कारागार प्रशासन ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैं. इस मामले में कारागार प्रशासन ने सिविल लाइन थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
बता दें कि पुलिस ने आरोपी कुचेरा निवासी सदस्यों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, सिविल लाइन थाना पुलिस ने इसकी जांच कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दी है, जहां एनडीपीएस एक्ट में सजा काट रहे आरोपी सदासुख पैरोल पर अपने घर कुचेरा गया था. इस दौरान पैरोल समाप्त होने पर जब जेल लौटा तो उसके पास से 15 ग्राम अफीम बरामद हुई.