अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 26 सितंबर को रीट 2021 परीक्षा (REET exam 2021) आयोजित करवाने जा रहा है. राज्य के समस्त जिलों में 4200 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. 16.40 लाख अभ्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. परीक्षा डेट (REET exam date) से 15 दिन पहले बोर्ड अभ्यार्थियों के रोल नंबर जारी करेगा. बोर्ड परीक्षा आयोजन की तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहा है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के इतिहास में रीट 2021 परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है. 26 सितंबर को होने जा रही रीट 2021 के परीक्षा आयोजन की तैयारी बोर्ड युद्ध स्तर पर कर रहा है. प्रदेश के समस्त जिलों में 42 सौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. पहली पारी सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी. दूसरी पारी 2:30 से 5:00 तक में परीक्षा समस्त परीक्षा केंद्रों में होगी.
यह भी पढ़ें.सुनो सरकारः कैसे मिलेगा प्रोत्साहन...3 साल से खेल पुरस्कार के इंतजार में खिलाड़ी और कोच
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक परीक्षा डेट से 15 दिन पहले रीट के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी होंगे. बोर्ड ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र चिंहिंत कर लिए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही नकल रोकने के लिए बोर्ड इन परीक्षा केंद्रों में हर कक्ष में सीसीटीवी लगाएगा. जिसका नियंत्रण बोर्ड के अजमेर में राजीव गांधी भवन स्थित रीट कार्यालय से होगा.