अजमेर. शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आम का तालाब निवासी एक नाबालिग बच्चे ने गले में रुमाल का फंदा लगाकर अज्ञात परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना का पता चलते ही पड़ोसी नाबालिग बच्चे को लेकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे. मामले की जानकारी देते हुए पड़ोसी सुशील कुमार ने बताया की उनके पड़ोस में रहने वाले सुनील के दो बेटे हैं, दोनों बेटे रोजाना ही आपस में खेलते हुए लड़ाई झगड़ा करते रहते है, लेकिन आज छोटा बेटा अकेला बैठा हुआ जोर -जोर से रो रहा था. जब उन्होंने उसके पास जाकर पूछा, तो उसने कुछ नहीं बताया. सिर्फ इतना बोला कि भैया ने यह क्या कर दिया यह देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
आसपास के लोगों ने अंदर जाकर देखा तो 14 वर्षीय समीर ने सीढ़ियों की रेलिंग से गले में रुमाल का फंदा लगाकर फांसी लगा रखी थी, यह देखकर उन्होंने बच्चे के परिजनों को इसके बारे में खबर की और बच्चे को लेकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचे. वहीं मामले की जानकारी अलवर गेट थाना पुलिस को भी दे दी गई है. बच्चे की उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है. उसके माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं. फिलहाल फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.