राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः 14 साल के बच्चे ने रुमाल का फंदा बनाकर की आत्महत्या, मौत के कारणों का खुलासा नहीं - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अजमेर में शनिवार को एक नाबालिग बच्चे ने गले में रुमाल का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Suicide by hanging a napkin, रुमाल का फंदा लगाकर आत्महत्या
बच्चे ने रुमाल का फंदा बनाकर की आत्महत्या

By

Published : Feb 13, 2021, 9:26 PM IST

अजमेर. शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आम का तालाब निवासी एक नाबालिग बच्चे ने गले में रुमाल का फंदा लगाकर अज्ञात परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना का पता चलते ही पड़ोसी नाबालिग बच्चे को लेकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे. मामले की जानकारी देते हुए पड़ोसी सुशील कुमार ने बताया की उनके पड़ोस में रहने वाले सुनील के दो बेटे हैं, दोनों बेटे रोजाना ही आपस में खेलते हुए लड़ाई झगड़ा करते रहते है, लेकिन आज छोटा बेटा अकेला बैठा हुआ जोर -जोर से रो रहा था. जब उन्होंने उसके पास जाकर पूछा, तो उसने कुछ नहीं बताया. सिर्फ इतना बोला कि भैया ने यह क्या कर दिया यह देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

आसपास के लोगों ने अंदर जाकर देखा तो 14 वर्षीय समीर ने सीढ़ियों की रेलिंग से गले में रुमाल का फंदा लगाकर फांसी लगा रखी थी, यह देखकर उन्होंने बच्चे के परिजनों को इसके बारे में खबर की और बच्चे को लेकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचे. वहीं मामले की जानकारी अलवर गेट थाना पुलिस को भी दे दी गई है. बच्चे की उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है. उसके माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं. फिलहाल फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बांडी नदी रिवर फ्रन्ट डवलपमेंट के पहले और दूसरे चरण का कार्य आरंभ

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 5.29 करोड़ की लागत से बांडी नदी रिवर फ्रंट डवलपमेंट का कार्य आरंभ हो गया है. पहले और दूसरे चरण में 605 मीटर रिवर फ्रंट का कार्य किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को अगस्त 2021 में पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है.

बांडी नदी डवलपमेंट कार्य आरंभ

रिवर फ्रंट डवलपमेंट के तहत पहले चरण में 480 मीटर पुष्कर रोड से आरके पुरम तक रिवर फ्रंट विकसित किया जा रहा है. दूसरे चरण में ज्ञान विहार कॉलॉनी से 125 मीटर निर्माण कार्य किया जाएगा. वर्तमान में बांडी नदी के किनारे-किनारे दीवार का काम किया जा रहा है. इसी प्रकार जीएसबी के साथ सड़क के किनारे रेलिंग के लिए बैस तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details