राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, 14 नए केस मिले, संख्या 394 - ajmer corona update

अजमेर जिले में लगातार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामाने आ रहे हैं. गुरुवार को जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 394 पर पहुंच गया है.

अजमेर में कोरोना पॉजिटिव, अजमेर कोरोना अपडेट,ajmer corona update, ajmer news
अजमेर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jun 11, 2020, 6:59 PM IST

अजमेर.जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ता जा रहा है. अजमेर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 394 हो गई है. इनमें से 339 लोगों को रिकवर होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. वर्तमान में यहां 44 एक्टिव केस है, जबकि अब तक 11 लोगों कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं गुरुवार को 8 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

अजमेर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

बता दें कि, गुरुवार को 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. जिन इलाकों से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वहां स्क्रीनिंग शुरू करवा दी गई है. साथ ही संक्रमित मरीजों की संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी निकाली जा रही है. उनके स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. साथ ही आस पास के इलाकों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

ये पढ़ें:अब फैशन में भी दिखने लगा कोरोना Effect, शेरवानी और कोट के साथ मिल रहा मैचिंग मास्क

बता दें कि, अजमेर में जहां से भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. उन सभी क्षेत्रों में लगातार स्क्रीनिंग करवाई जा रही है. मेडिकल टीमें भी सभी जगहों पर पहले से ही मौजूद है. इसके साथ ही जिले में सैंपलिंग प्रोसेस को तेज करने के भी निर्देश दिए गए है. बावजूद इसके अब तक 394 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, तो वहीं 11 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details