अजमेर.जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ता जा रहा है. अजमेर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 394 हो गई है. इनमें से 339 लोगों को रिकवर होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. वर्तमान में यहां 44 एक्टिव केस है, जबकि अब तक 11 लोगों कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं गुरुवार को 8 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
बता दें कि, गुरुवार को 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. जिन इलाकों से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वहां स्क्रीनिंग शुरू करवा दी गई है. साथ ही संक्रमित मरीजों की संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी निकाली जा रही है. उनके स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. साथ ही आस पास के इलाकों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.