राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : श्याम-श्वेत सिनेमा की तारिकाओं को कैनवास पर उकेरा 13 साल की अदिति ने...मासूम का संदेश- संघर्ष को सलाम - Youngest writer Aditi Kalyani

तीन वर्षों से अदिति स्कैचिंग कर रही है. अपनी प्रतिभा के दम पर अदिति ने स्कैच की एक ऐसी सीरीज तैयार की है जिसकी उम्मीद बड़े कलाकारों से ही की जा सकती है. अदिति कल्याणी ने अपने नन्हे हाथों से 1940 से 1950 के दशक की लगभग सभी प्रमुख सिने अदाकाराओं को सम्मान देते हुए उनके स्कैच तैयार किये हैं.

अदिति कल्याणी अभिनेत्री स्कैच प्रदर्शनी,  बहुमुखी प्रतिभा की धनी अदिति कल्याणी,  सबसे कम उम्र की लेखिका अदिति कल्याणी,  अजमेर की नन्ही कलाकार अदिति कल्याणी,  Ajmer Aditi Kalyani Sketch Exhibition,  Aditi Kalyani Actress Sketch Exhibition Ajmer,  Aditi Kalyani, rich in versatility,  Youngest writer Aditi Kalyani,  Ajmer's little artist Aditi Kalyani
बहुमुखी प्रतिभा की धनी है अदिति

By

Published : Jan 21, 2021, 1:08 PM IST

अजमेर. कहते हैं हर शख्स में कोई न कोई प्रतिभा होती है. जरूरत है उस प्रतिभा को पहचाने की और उसे तराशने की. उसके बाद प्रतिभा को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता. 9 वर्ष की आयु में किताब लिखकर सबसे कम उम्र की लेखिका बनने का गौरव हासिल कर चुकी अजमेर की बेटी अदिति ने इस बार अपने नन्हे हाथों से बड़ा हुनर पेश किया है. रिपोर्ट देखिये...

गुजरे दौर की सिने तारिकाओं पर कैनवास पर उतारा अदिति ने

अदिति का यह काम बेहद कमाल है. भूली बिसरी यादों में बसी 1940 से 50 के दौर की सुप्रसिद्ध अदाकाराओं को अदिति ने कैनवास पर उकेर उन्हें जीवंत कर दिया. अजमेर के हुनरमंद लोगों में अदिति कल्याणी सबसे कम उम्र की है. 9 साल की उम्र में खिड़की से रोज बिल्लियों को देखते हुए उसने किताब लिख डाली थी. उनके इस हुनर की वजह से वह सबसे कम उम्र की लेखिका का सम्मान प्राप्त कर चुकी है. लेकिन अदिति यहीं नहीं रुकी. यह तो परवाज का आगाज था, आसमान अभी बाकी था.

स्कैच प्रदर्शनी के बारे में विजिटर्स को बताती अदिति

तीन साल से कर रही स्कैचिंग

13 वर्ष की अदिति को जानने वाले कहते हैं कि वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी है. इस बात को अदिति ने साबित भी किया है. तीन वर्षों से अदिति स्कैचिंग कर रही है. अपनी प्रतिभा के दम पर अदिति ने स्कैच की एक ऐसी सीरीज तैयार की है जिसकी उम्मीद बड़े कलाकारों से ही की जा सकती है. अदिति कल्याणी ने अपने नन्हे हाथों से 1940 से 1950 के दशक की लगभग सभी प्रमुख सिने अदाकाराओं को सम्मान देते हुए उनके स्कैच तैयार किये हैं.

पढ़ें- अनिल कपूर फिल्म 'थार' की शूटिंग के लिए पहुंचे पुष्कर

अभिनेत्रियों के संघर्ष को समर्पित कला

उस दौर में हर एक्ट्रैस की अपनी अदा थी जिससे उन्हें पहचान मिली. अदिति कल्याणी ने अपने हुनर से कागज पर स्कैच बनाकर न केवल अभिनेत्रियों की खूबसूरती को उकेरा बल्कि उनके अंदाज को भी नन्ही तूलिका से आकार दिया. आदिति कहती हैं कि इन सभी अभिनेत्रियों ने भारतीय सिनेमा की शुरूआत में ऐसे दौर में काम किया जब महिलाओं को इतनी आजादी नहीं मिलती थी. महिलाओं को घर की चारदीवारी में ही रखा जाता था और शिक्षा से भी वह वंचित ही रहती थी. ऐसे दौर में इन महान अदाकाराओं ने रूढ़ीवादी बंदिशों को तोड़ा और सिनेमा जगत में अपना विशेष मुकाम बनाया. इनमें से कई एक्ट्रैस ऐसी थीं जिन्होंने सिर्फ अदाकारी ही नहीं दिखाई, बल्कि वे गायन, फिल्म निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में भी अग्रणी रहीं. ये स्कैच उनकी यादों को दर्शाते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं.

1940 से 1950 के दशक की अभिनेत्रियों के स्कैच दिखाती अदिति

अदिति ने इन अदाकाराओं के बनाए स्कैच :सुरैया, रेहाना, श्यामा, संध्या, शकीला, निम्मी, कामिनी कौशल, सुलोचना लतकार, मुनव्वर सुल्ताना, नूरजहां, माला सिन्हा, मीना कुमारी, नूतन, वहीदा रहमान, मीना शौर्य, साधना बॉस के स्कैच प्रदर्शनी में शामिल हैं.

आदिति ने बताया कि उनके स्कैच की प्रदर्शनी में आने वाले लोगों में 60 वर्ष से ऊपर के लोग इन अदाकाराओं को पहचान गए. लेकिन यंगस्टर के लिए यह प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक साबित हो रही है. उन्हें भारतीय सिनेमा जगत के शुरुआती दौर की महिला अदाकाराओं को जानने का मौका मिल रहा है.

पढ़ें- दौसा में 6 पोतियों ने मिलकर दादा की अर्थी को दिया कंधा, बड़ी पोती ने मुखाग्नि देकर कराया मुंडन

अदिति के माता-पिता ने पहचानी प्रतिभा

अदिति की प्रतिभा को पहचानने और उसे आगे बढ़ाने में उनके माता-पिता ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जाहिर है प्रतिभा को अवसर की तलाश होती है. यही वजह है कि अदिति कल्याणी की प्रतिभा और उनकी सोच को देखकर प्रदर्शनी देखने आए लोग भी अचंभित थे. लोगों का कहना है कि कम उम्र में ऐसी प्रतिभा समाज और अभिभावकों के लिए मिसाल है. लोगों ने बताया कि अदिति के हुनर को देखकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है. खासकर अदिति के माता विजयलक्ष्मी कल्याणी और पिता पवन कल्याणी भी लोगो के लिए मिसाल हैं. जिन्होंने नन्ही सी अदिति को उड़ने के लिए आसमान दिया. उन्होंने कहा कि इतनी सी उम्र में बच्चे ऐसी सोच तो रखते ही नहीं, यह वाकई हैरान करता है.

बहुमुखी प्रतिभा की धनी है अदिति

प्रदर्शनी में आए बुजुर्ग लोगों ने अदिति को ढेरों आशीर्वाद देते हुए कहा कि अदिति कल्याणी ने अपने कला से उस दौर की अदाकारों की बिसरी यादों को जीवंत कर दिया. नन्ही कलाकार अदिति कल्याणी की प्रदर्शनी में शामिल लोग एक ओर उनकी कला को देखकर दंग थे तो वहीं उनकी सफलता पर गर्व भी महसूस कर रहे थे.

बता दें कि 9 वर्ष की उम्र में अदिति कल्याणी ने सबसे कम उम्र की लेखिका बनने का गौरव हासिल किया था. तब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस नन्ही कलाकार की स्टोरी को प्रसारित किया था. अदिति ने अपनी प्रदर्शनी में ईटीवी भारत की स्टोरी को भी शामिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details