राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

12वीं हिंदी के पेपर लीक होने को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी ने दिया ये बयान - अजमेर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा जारी है. हिंदी विषय के पेपर लीक होने की अफवाह सोशल मीडिया पर रही.

12वीं हिंदी के पेपर लीक होने की खबर

By

Published : Mar 12, 2019, 4:52 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा जारी है. हिंदी विषय के पेपर लीक होने की अफवाह सोशल मीडिया पर रही. अफवाहों के बीच हिंदी विषय का पेपर बोर्ड ने संपन्न करवा लिया, हालांकि बोर्ड ने लीक हुए पेपर को फेक बताया है.

12वीं हिंदी के पेपर लीक होने की खबर

राजस्थान बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का आज सुबह 8:30 बजे हिंदी विषय का पेपर शुरू हुआ. मगर इससे पहले ही 8:15 बजे सोशल मीडिया पर हिंदी का पेपर वायरल हो रहा था. इसको लेकर विद्यार्थियों में गफलत का माहौल था. वायरल हुए पेपर की भनक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी लगी. बोर्ड के अधिकारियों ने पेपर शुरू होने के बाद तत्काल समीप ही जवाहरलाल स्कूल परीक्षा केंद्र में जाकर वायरल पेपर का मिलान असल पेपर से करवाया जहां सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पेपर फर्जी साबित हुआ.

बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा आरंभ होने से पहले ही बोर्ड ने विद्यार्थियों के हित में सूचना जारी की थी कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 95% पेपर पुलिस थानों में होते हैं जहां से लिखो ना मुमकिन नहीं है. थानों से भी जिला कलेक्टर के द्वारा नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर ही परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को पहुंचाते हैं. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं, लिहाजा पेपर लिक का तो कोई सवाल ही नहीं उठता.

पेपर वायरल होने की सूचना से बोर्ड में कुछ देर के लिए हड़कंप मचा, लेकिन जब असल पेपर से वायरल पेपर का मिलान किया गया तो स्थिति स्पष्ट हो गई. बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा के दौरान इस तरह के फर्जी पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. जिस पर विद्यार्थियों को ध्यान नहीं देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details