अजमेर.देश भर मे कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लगातार लॉकडाउन के बीच फंसे लोगों को अपने शहर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार के साथ केंद्र सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. वहीं महाराष्ट्र से ट्रेन जयपुर पहुंची, जहां राजस्थान से बड़ी संख्या में सवारियां मौजूद रही.
जानकारी के अनुसार सवारियों को अपने-अपने क्षेत्र पहुंचाने का जिम्मा राजस्थान रोडवेज ने उठाया है, इन्हीं में से एक बस अजमेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर के सवारियां लेकर रवाना हुई है. जिनमें से को 11 सवारियों को अजमेर उतारा गया है. यह सभी सवारियां अजमेर में आसपास के जिलों के थे. जिसके बाद जांच चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाया गया और बस स्टैंड पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाई गई.