राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र में फंसे 11 श्रमिक पहुंचे अजमेर, सभी लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग - coronavirus in ajmer

लॉकडाउन के बीच फंसे लोगों को अपने शहर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार के साथ केंद्र सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. इसी क्रम में महाराष्ट्र में फंसे अजमेर के 11 श्रमिक शहर पहुंच गए हैं. जिसके बाद सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

11 श्रमिक पहुंचे अजमेर,  महाराष्ट्र से आए श्रमिक,  ajmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in ajmer
11 श्रमिक पहुंचे अजमेर

By

Published : May 6, 2020, 2:10 PM IST

अजमेर.देश भर मे कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लगातार लॉकडाउन के बीच फंसे लोगों को अपने शहर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार के साथ केंद्र सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. वहीं महाराष्ट्र से ट्रेन जयपुर पहुंची, जहां राजस्थान से बड़ी संख्या में सवारियां मौजूद रही.

महाराष्ट्र में फंसे 11 श्रमिक पहुंचे अजमेर

जानकारी के अनुसार सवारियों को अपने-अपने क्षेत्र पहुंचाने का जिम्मा राजस्थान रोडवेज ने उठाया है, इन्हीं में से एक बस अजमेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर के सवारियां लेकर रवाना हुई है. जिनमें से को 11 सवारियों को अजमेर उतारा गया है. यह सभी सवारियां अजमेर में आसपास के जिलों के थे. जिसके बाद जांच चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाया गया और बस स्टैंड पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाई गई.

पढ़ेंःफंसे हुए श्रमिकों के अलावा अन्य प्रवासी धैर्य रखें : CM गहलोत

कोविड-19 कंट्रोल रूम में इसकी सूचना देने के साथ ही उनको घर भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं रोडवेज प्रबंधक अनिल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर से सभी यात्रियों को अलग-अलग जगह पहुंचाने का जिम्मा राजस्थान रोडवेज को दिया गया है, जिनमें से 11 यात्री अजमेर केंद्रीय बस स्टैंड पर उतर गए है. जिनमें से नौ नागौर के हैं, वहीं दो अजमेर के आसपास के क्षेत्र के लोग हैं. जिनकी जांच की जा रही है और उसेक बाद उन्हें बस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details