राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : जमीन के सौदे में 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला - चैनल थाना पुलिस

अजमेर में शुक्रवार को जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मामले की जानकारी दी. मामले को लेकर चैनल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, land fraud case in ajmer
जमीन के सौदे में 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला

By

Published : Jan 15, 2021, 10:55 PM IST

अजमेर.जमीन की खरीद-फरोख्त में 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित की रिपोर्ट पर चैनल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.

थाना प्रभारी डॉ. रवीश कुमार सांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर रोड शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसे 2 साल पहले पैसा का रोड निवासी लेखराज है राजू ने 2018-19 मैं अजमेर विकास प्राधिकरण के महाराणा प्रताप योजना में भूखंड संख्या 307-A दिखाते हुए बेचने की मंशा जाहिर की भूखंड देखने के बाद सौदा 50 लाख रुपए में तय हुआ था.

जमीन के सौदे में 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला

पढ़ें-नगर निगम चुनाव: नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को दिया संकेत, असमंजस में कांग्रेसी प्रत्याशी

जिसके बाद बतौर अग्रिम भुगतान 8 लाख दे दिए जिसके बाद 3 लाख और दिए 11 लाख अग्रिम भुगतान लेने के बाद भी आरोपियों ने 2 साल बाद भी ना भूखंड का कब्जा नहीं सौंपा. एडवांस ली गई रकम को लौटाया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details