राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 1 मार्च से अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन, 27 राज्यों के 2000 प्रतिनिधि जुटेंगे - ajmer news

1 और 2 मार्च को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 10 वां 2 दिवसीय अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित. सुरेश मिश्रा ने अजमेर में प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, कि सम्मेलन में 27 राज्यों से लगभग 2000 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

अजमेर न्यूज, ajmer news
अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन का जयपुर में दो दिवसीय आयोजन

By

Published : Feb 22, 2020, 11:29 PM IST

अजमेर. सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से 10 वां दो दिवसीय अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन आगामी 1 और 2 मार्च को जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा. सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से सक्रिय ब्राह्मणों को एक मंच पर लाकर आज के परिवेश और परिस्थितियों में ब्राह्मणों की भूमिका और समाज में उनके योगदान पर चिंतन होगा.

1 मार्च से अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प. सुरेश मिश्रा ने अजमेर में प्रेस वार्ता में बताया, कि सम्मेलन में 27 राज्यों से लगभग 2000 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इनमें प्रमुख राजनेता, उद्योगपति, चिकित्सक, समाजसेवी, कलाकार, कलाविद, संत महंत और प्रबुद्ध ब्राह्मण वर्ग को आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने बताया, कि सम्मेलन में ब्राह्मण प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना सर्व समाज का मार्गदर्शन वेद कर्मकांड ब्राह्मण परंपरा कॉर्पोरेट वर्ल्ड में ब्राह्मणों का भविष्य और ब्राह्मण युवाओं की दशा और दिशा पर भी चर्चा होगी.

पढ़ेंःरणथंभौर में 26 बाघ गायब होने पर दीया कुमारी ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल, केंद्र से की टीम भेजने की अपील

सम्मेलन में देशभर के प्रमुख ब्राह्मण संगठन और देश विदेश के अनेक विद्वान अपनी उपस्थिति देंगे. अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन के माध्यम से राष्ट्र के नवनिर्माण में सशक्त सार्थक और प्रमुख भूमिका ब्राह्मण कैसे निभाए इस पर भी चर्चा होगी.

मिश्रा ने बताया, कि 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से निकले हुए प्रस्ताव पर ठोस योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन भी कराया जाएगा. अजमेर में प्रमुख उद्योगपतियों, चिकित्सक, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी और संत महात्माओं को भी आमंत्रित किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने भगवान परशुराम का पोस्टर विमोचन भी किया. मिश्रा ने कहा, कि यह पोस्टर 10 लाख ब्राह्मण परिवारों के घर तक पहुंचाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details