राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE ने 10वीं व 12वीं के समकक्ष मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी, यहां जानें टाइम टेबल - rbse result 2021

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा (RBSE) बोर्ड ने सहपाठी परीक्षार्थियों के लिए वर्ष 2021 की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी समकक्ष मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया है. सेकेंडरी परीक्षा 12 अगस्त गुरुवार से प्रारंभ होगी और 20 अगस्त शुक्रवार को समाप्त होगी. सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 12 अगस्त से प्रारंभ होंगी और 25 अगस्त को समाप्त होंगी.

time table of rbse
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

By

Published : Aug 4, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 10:49 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए 10वीं व 12वीं के रिजल्ट से अगर कोई स्टूडेंट असंतुष्ट है तो वो लिखित परीक्षा दे सकता है. इसको लेकर RBSE ने टाइम टेबल आज बुधवार को जारी कर दिया है. सेकेंडरी परीक्षाएं केवल एक पारी में सुबह 8:30 से 11:45 के सत्र में होंगी, जबकि सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं दो पारियों में सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक के सत्र में होंगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 12 अगस्त को व्यवसायिक ट्रेड विषयों एवं प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृतम (प्रथम प्रश्न पत्र) की परीक्षा होगी.

शुक्रवार 13 अगस्त को अंग्रेजी, शनिवार 14 अगस्त हिंदी, सोमवार 16 अगस्त गणित, मंगलवार 17 अगस्त सामाजिक विज्ञान, बुधवार 18 अगस्त तृतीय भाषा संस्कृत उर्दू गुजराती सिंधी पंजाबी और प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र) और शुक्रवार 20 अगस्त को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 12 अगस्त को सुबह सत्र में अनिवार्य अंग्रेजी दोपहर को चित्रकला, शुक्रवार 13 अगस्त सुबह के सत्र में दर्शनशास्त्र दोपहर को हिंदी अनिवार्य, शनिवार 14 अगस्त को सुबह सत्र में कंठ संगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत, सामान्य विज्ञान, दोपहर के सत्र में राजनीति विज्ञान भू-विज्ञान और कृषि विज्ञान, सोमवार 16 अगस्त को सुबह के सत्र में मनोविज्ञान, टंकण लिपि (अंग्रेजी) दोपहर के सत्र में इतिहास कृषि रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

पढ़ें :Vaccine Politics : भाजपा का आरोप- वैक्सीनेशन में भेदभाव...तस्वीर बयां कर रही कुछ और कहानी

इसी प्रकार मंगलवार 17 अगस्त व्यवसायिक विषयों की परीक्षा एवं वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी. इस दिन दोपहर सत्र में भूगोल लेखाशास्त्र भौतिक विज्ञान, बुधवार 18 अगस्त सुबह के सत्र में अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि (हिंदी) दोपहर के सत्र में गणित, शुक्रवार 20 अगस्त को सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग दोपहर के सत्र में समाजशास्त्र व्यवसाय अध्ययन, शनिवार 21 अगस्त सुबह सत्र में अर्थशास्त्र शीघ्र लिपि हिंदी/अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान और जीव विज्ञान, दोपहर सत्र में हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, हिंदी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, सोमवार 23 अगस्त सुबह के सत्र में संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाडमय, दोपहर के सत्र में लोक प्रशासन, मंगलवार 24 अगस्त सुबह के सत्र में गृह विज्ञान दोपहर के सत्र में पर्यावरण विज्ञान, बुधवार 25 अगस्त सुबह के सत्र में शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी.

जिन नियमित परीक्षार्थियों ने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर अपने विद्यालय के माध्यम से लिखित में सिद्धांत परीक्षा के लिए गुरुवार 4 अगस्त तक आवेदन किया है वे परीक्षा कार्यक्रम अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होंगे. उनका पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम स्वत निरस्त हो जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी बोर्ड वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं.

पूर्व में घोषित परिणाम होगा निरस्त...

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 10वीं एवं 12वीं के नियमित विद्यार्थियों के परिणाम से अगर कोई विद्यार्थी असंतुष्ट है तो वह लिखित परीक्षा भी दे सकता है. रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत लिखित परीक्षा दिए जाने के बाद परीक्षार्थी का पूर्व में घोषित परिणाम निरस्त हो जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के लिए 4 अगस्त तक का समय दिया था. 7 अगस्त से परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा में स्वयंपाठी, श्रेणी सुधार, अंक सुधार, वर्ग परिवर्तन, आदित्य विषयों की परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थी भाग लेंगे.

बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई थी. बोर्ड ने कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बने नए फार्मूले से विद्यार्थियों का स्कूलों की ओर से एसेसमेंट करके रिजल्ट बोर्ड को भेजा और बोर्ड ने परिणाम तैयार कर जारी किया था.

Last Updated : Aug 4, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details