राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CBSE: 10वीं और 12वीं की सेकेंड टर्म की परीक्षा कल से, अजमेर रीजन में 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल - Rajasthan hindi news

अजमेर में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म एंड सेकंड परीक्षा कल से शुरू हो (CBSE 2nd term Exam starts tomorrow) रही है. अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात के 1500 स्कूलों में 2 लाख 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 से 12:30 बजे पहली पारी में होगा.

CBSE term End Exam in Ajmer
सीबीएसई टर्म एंड परीक्षा 2022

By

Published : Apr 25, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 2:37 PM IST

अजमेर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म सेकंड की मंगलवार से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा का (CBSE 2nd term Exam starts tomorrow) आयोजन सुबह 10:30 से 12:30 बजे पहली पारी में होगा. बोर्ड ने परीक्षा आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली है. अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात के 1500 स्कूलों में 2 लाख 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. रीजन कार्यालय के अनुसार अजमेर रीजन में 650 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

दसवीं के सेकेंड टर्म में 1 लाख 3 हजार से अधिक और बारहवीं में 1 लाख 24 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा के दौरान नकल के मामलों को रोकने के लिए संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर की नियुक्तियां कर दी गई है. नई दिल्ली बोर्ड मुख्यालय के साथ ही रीजन स्तर पर फ्लाइंगो का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें-सीबीएसई के नए सिलेबस में मुगल साम्राज्य से संबंधित पाठ्यक्रम में बदलाव

जानकारी के मुताबिक 10वीं का पहला परीक्षा पेंटिंग सहित अन्य वोकेशनल विषयों का होगा, जबकि 12वीं की (CBSE second term Exam in Ajmer) पहली परीक्षा ब्यूटी एंड वेलनेस का होगा. मई के प्रथम सप्ताह से विषयों की परीक्षा शुरू होगी. कक्षा दसवीं की परीक्षा 24 मई तक चलेगी. अंतिम पेपर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का होगा. वहीं, बारहवीं की सेकेंड टर्म की परीक्षा साइकोलॉजी 15 जून को अंतिम पेपर होगा.

गौरतलब है कि सीबीएससी बोर्ड के इतिहास में कोरोना के चलते पहली बार परीक्षाओं को दो भागों में विभक्त किया गया है. प्रथम टर्म की परीक्षा नवम्बर-दिसम्बर में संपन्न हो चुकी है, जिसका परिणाम मार्च में जारी हो चुका है. परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान कोविड-19 की पालना करनी होगी. परीक्षार्थियों के लिए फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा. वहीं, परीक्षार्थियों को 50ml की पारदर्शी सैनिटाइजर की बोतल साथ ले जाने की छूट दी गई है. परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्कैनर से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 25, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details