नसीराबाद (अजमेर). छावनी क्षेत्र में स्थित सरदार पटेल उद्यान में 105 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज "फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली" के माध्यम से लगाया जाएगा. जानकारी के अनुसार "फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया" राष्ट्रीय स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों एवं स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी दिलाने में सक्रिय स्थलों पर इस प्रकार के विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य करती है. नसीराबाद छावनी जो कि 200 वर्ष से अधिक पुरानी छावनी है, जिसका 1857 की क्रांति में भी सक्रिय महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
राष्ट्रीय ध्वज के स्थल चयन को लेकर शुक्रवार को ब्रिगेडियर समीर कौशल और मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा ने पटेल पार्क का निरीक्षण किया. अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा ने बताया कि इस विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज का स्थान ऐसा होगा कि स्थानीय आम नागरिक के साथ-साथ सेना अधिकारी, सैनिकों एवं उनके परिवार को भी दर्शनीय हो. मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा ने बताया कि विचार विमर्श के पश्चात पटेल पार्क के मध्य स्थित बंद पड़े फाउंटेन का चयन किया गया है, जो कि माल रोड के सीध में हैं. स्थानीय सेना के लिए केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित पटेल पार्क के गेट से आवागमन किया जा सकेगा, जबकि छावनी के आम नागरिक वर्तमान स्वतंत्र गेट से आते-जाते रहेंगे.